Home / उत्तर प्रदेश / राष्ट्रीय टी.बी. उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक

राष्ट्रीय टी.बी. उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक

 

सभी विभाग टी.बी. रोगियों का नोटीफिकेषन करें- डॉ. बिपिन पुरी

लखनफ। केजीएमयू में मंगलवार को राष्ट्रीय टी.बी. उन्मूलन कार्यक्रम ;एनटीईपीद्ध को लेकर कोर कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपने व्याख्यान में केजीएमयू के कुलपति ले.ज. (रि.) डॉ. बिपिन पुरी ने  टी.बी. स्टाफ की ट्रेनिंग और शोध पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि केजीएमयू के सारे डिपार्टमेंट और डेंटल विभाग को भी राष्ट्रीय टी.बी. उन्मूलन कार्यक्रम में जोड़ना चाहिए। टी.बी. रोगियों को गोद लेने की सलाह देते हुए उन्होंने टी.बी. नोटिफिकेशन पर भी ज़ोर दिया।

53 मेडिकल कॉलेज जुड़े हैं एनटीईपी से 

इस अवसर पर रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश स्टेट टास्क फोर्स (टीबी उन्मूलन) के चेयरमैन डॉ. सूर्यकान्त ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में 53 मेडिकल कॉलेज एनटीईपी से जुड़े है जो टी.बी. उन्मूलन के लिए टी.बी. रोगियों के उपचार शोध शिक्षण एवं प्रशिक्षण पर  कार्यरत हैं।

225 करोड़ रुपए टी.बी. रोगियों के खातों में स्थानांतरित

डॉ. सूर्यकान्त ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री द्वारा षुरू की गयी ’’निक्षय पोषण योजना’’ के अंतर्गत 225 करोड़ रुपए टी.बी. से ग्रसित रोगियों को इस योजना के तहत उनके खातों में स्थानांतरित किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि 52 बच्चे रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभाग द्वारा गोद लिए गए हैं। इसके अलावा पेडियाट्रिक एवं कम्युनिटी मेडिसिन विभाग ने भी बच्चों को गोद लिया है।

प्रदेष के 22 केन्द्रों पर चल रहें है एमडीआर टी.बी. उपचार केन्द्र

टी.बी. ग्रसित बच्चों को कई स्वयंसेवी संस्थानों द्वारा भी रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभाग के प्रयास से गोद लिया है। डॉ. सूर्यकांत ने बताया कि उत्तर प्रदेश में एमडीआर टी.बी. के इलाज के लिए 22 केंद्र हैं जिनको प्रशिक्षित करने का काम भी केजीएमयू का रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभाग करता है।

डिफिकल्ट टू ट्रीट टी.बी. क्लीनिक शुरू

उत्तर प्रदेश में डिफिकल्ट टू ट्रीट टी.बी. क्लीनिक अर्थात कठिन टी.बी. का इलाज कैसे करें शुरू की गई है। इसमें प्रदेश एवं देश के राष्ट्रीय स्तर के टी.बी. एक्सपर्ट होते हैं जो अपनी राय देने के साथ टी.बी. के इलाज में होने वाली कठिनाइयां का निदान देते हैं।

इस अवसर पर डॉ. दर्शन कुमार बजाज, केजीएमयू नोडल ऑफिसर एनटीईपी ने टी.बी. के नवीनतम उपचार पर एक व्याख्यान दिया।

ये भी रहे शामिल

इस कार्यक्रम में रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभाग के डॉ. अजय कुमार वर्मा, डॉ. आनंद श्रीवास्तव, डॉ. ज्योति बाजपेई, डॉ. अंकित कुमार, रेजिडेंट डॉक्टरों एवं डॉट्स स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।

Check Also

जिम ट्रेनर निकला बाइक चोर

चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाइक से जा रहे चोर को रोका बाइक छोड़ ...