Home / देश / स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के मेंटर बनेंगे सोनू सूद

स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के मेंटर बनेंगे सोनू सूद

दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से शुक्रवार सुबह बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने मुलाकात की। तकरीबन डेढ़ घंटे चली इस मुलाकात के बाद अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया जहां सोनू सूद द्वारा पंजाब में आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार की संभावनाओं जैसे कयास लगाए जाने लगे।लेकिन अरविंद केजरावील से मुलाकात के बाद सोनू सूद ने ये साफ कर दिया कि उन्हें राजनीति में नहीं आना है। वहीं दूसरी ओर सीएम केजरीवाल ने सभी प्रकार की अटकलों पर विराम लगाते हुए ये साफ कर दिया कि इस मुलाकात का असली कारण क्या था।

सीएम ने सोनू सूद को देश के मेंटर योजना का ब्रांड एंबेसडर बनाने का एलान

अरविंद केजरीवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि सोनू सूद मेंटर योजना के ब्रांड एंबेसडर होंगे और स्कूल में पढ़ने वालों बच्चो को गाइड करेंगे। इस योजना को सितंबर के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा। सोनू सूद ने भी लोगों से इस स्कीम से जुड़ने की अपील की। राजनीति में आने के सवाल पर सोनू सूद ने साफ साफ कहा कि अभी हमारा ऐसा कोई इरादा नहीं है। पंजाब चुनाव में क्या आप के लिए प्रचार करेंगे इस सवाल के जवाब में सूद ने कहा कि इस पूरी मुलाकात में राजनीति पर कोई चर्चा नहीं हुई है और ना ही मुझे राजनीति में आना है।

 

दिल्ली में शिक्षा पर अच्छा काम हुआ है: सोनू सूद

बच्चों के मेंटर बनने पर सोनू सूद ने कहा,

‘आज मुझे लाखों छात्रों का मार्गदर्शन करने का अवसर मिला है। छात्रों का मार्गदर्शन करने से बड़ी कोई सेवा नहीं है। मुझे यकीन है कि हम एक साथ मिलकर ये कर सकते हैं और हम करेंगे।’

उन्होंने कहा कि दिल्ली में शिक्षा पर अच्छा काम हुआ है। ये लोग खुद अनुभव कर रहे हैं। उम्मीद है कि देश भर में भी ऐसा होगा।

 

देश के लिए प्रेरणादायी बन गए हैं सोनू सूद: केजरीवाल

सोनू सूद की तारीफ करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश के लिए सोनू सूद प्रेरणादायी बन गए हैं। सोनू सूद ट्विटर, फोन और सोशल मीडिया के जरिए लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं। जो इतनी सारी सरकारें नहीं कर पा रहीं, वो सोनू सूद कर रहे हैं। हमने इनके काम पर चर्चा की। इतना बड़ा नेटवर्क कैसे बनाया। इतने रिसोर्स कैसे बनाएं। दिल्ली सरकार के अच्छे काम भी सोनू सूद को बताए। दिल्ली में देश के मेंटर्स पर काम चल रहा है। अब सोनू सूद को इससे जोड़ रहे है। केजरीवाल ने सोनू सूद को फिल्म पॉलिसी लाने की भी जानकारी दी।

Check Also

Adaware Review — Is Adaware Review Best for you?

Developed by cybersecurity service provider Lavasoft (formerly referred to as Ad-Aware), adaware assessment is designed ...