गोण्डा, 12 जुलाई (हि.स.) एक युवक ने गड़ासा से गर्दन पर प्रहार कर अपने पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद घर से सीधे भागकर मैजापुर रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूर लखनऊ से गोंडा आ रही ट्रेन के सामने कूदकर अपनी भी जान दे दी।
जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के गांव मझौवा के मजरा धोबिया पुरवा निवासी सिपाही लाल 32 वर्ष की सोमवार सुबह पत्नी माधुरी 27 वर्ष से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान क्रोध में आकर उसने घर में रखा चारा काटने वाले गड़ासा से पत्नी के गर्दन पर कई प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक वह घर से फरार हो गया।
पड़ोसियों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजे जाने की तैयारी कर रही थी कि पता चला आरोपी ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज ने बताया की पत्नी की हत्या करने के बाद उसने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सिपाही लाल मानसिक रूप से अस्वस्थ जिसका इलाज चंडीगढ़ से चल रहा था।
हिन्दुस्थान समाचार