हरिद्वार, 09 जुलाई (हि.स.)। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि महाराज एवं महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने गत दिवस प्रयागराज कुंभ पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर चर्चा की। इस दौरान प्रयागराज कुंभ को दिव्य और सुव्यवस्थित बनाने के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और महामंत्री ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय में उनसे भेंटकर उनसे प्रयागराज में 2024 में होने वाले कुंभ मेले के आयोजन पर बातचीत की। दोनों ने कहा कि अभी से तैयारियां शुरू करने की जरूरत है।
हिन्दुस्थान समाचार