Home / उत्तर प्रदेश / अनाज लेकर किसानों का नौ लाख रुपये हड़पने वाला व्यापारी गिरफ्तार

अनाज लेकर किसानों का नौ लाख रुपये हड़पने वाला व्यापारी गिरफ्तार

बांदा, 09 जुलाई (हि.स.)। किसानों से उनका अनाज खरीद कर लगभग नौ लाख रुपये का भुगतान न करने के मामले में पुलिस ने एक व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका पिता फरार बताया जा रहा है।

अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि अभियुक्त अमित पटेल पुत्र जयकरण पटेल उर्फ पप्पू पटेल निवासी ग्राम असवार तारापुर थाना मलवा जनपद फतेहपुर की कस्बा बबेरू मंडी समिति में पिता जयकरण के नाम पर अमित ट्रेडर्स की रजिस्टर्ड गल्ले की दुकान है, जो किसानों से अनाज की खरीद फरोख्त किया करते थे। इन्होंने रामहित पुत्र जगमोहन निवासी ग्राम अंडोली सहित आठ किसानों के साथ छल-कपट कर बेईमानी से उनका अनाज ले लिया तथा लगभग नौ लाख रुपये का गबन कर लिया।

इस पर किसानों द्वारा अमित पटेल और पिता जयकरण पटेल के खिलाफ बबेरू थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत किया गया। आज अमित पटेल को कस्बा बबेरू मंडी समिति के पास से गिरफ्तार किया गया। इन्हें उपनिरीक्षक आकाश सचान प्रभारी चौकी पखरौली, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह व कांस्टेबल यशपाल ने गिरफ्तार किया।

हिन्दुस्थान समाचार

Check Also

जिम ट्रेनर निकला बाइक चोर

चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाइक से जा रहे चोर को रोका बाइक छोड़ ...