लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh International Airport) अब और भी खूबसूरत और जगमग होने वाला है. अमौसी एयरपोर्ट पर जल्द ही सौर ऊर्जा से लाइटें जगमगाएंगी. इसके लिए 350 करोड़ रुपये की लागत से एयरपोर्ट पर सोलर पार्क बनाया जाएगा. इसके जरिए एयरपोर्ट 10 मेगावॉट की बिजली उत्पादित कर सकेगा.
2018 में रखा गया था प्रस्ताव
बता दें, साल 2018 में 350 करोड़ रुपये से एयरपोर्ट विस्तार के लिए कोशिश शिरू की गई थी. इसमें एटीसी के पास सोलर पार्क बनाना भी शामिल था. इस प्रोजेक्ट को एयरपोर्ट अथॉरिटी मुख्यालय से मंजूरी भी दे दी गई थी, लेकिन किसी कारण से इसे बीच में रोकना पड़ा. हालांकि, अब फिर से इसकी शुरुआत हुई है और एटीसी के पास ही खाली जमीन पर सोलर पैनल लगाने की तैयारी का जा रही है.
अभी हो रहा 514 KW बिजली का उत्पादन
जानकारी के मुताबिक, फिलहाल, एयरपोर्ट के रूफटॉप सोलर पैनल्स से 515 किलोवॉट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है.