Home / उत्तर प्रदेश / कर्ज से दबे दम्पत्ति ने जहर खाकर आत्महत्या की

कर्ज से दबे दम्पत्ति ने जहर खाकर आत्महत्या की

रायबरेली, 08 जुलाई (हि.स.)। कर्ज के बोझ तले दबे एक दम्पत्ति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पैंट की जेब में मिले सुसाइड नोट में पति ने आत्महत्या के लिए माता पिता को दोषी बताया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के गंगादीन हाता निवासी अभिषेक मिश्रा (35) ने कई लोगों से कर्ज ले रखा था। एचडीएफसी बैंक का भी उसके ऊपर लोन था। बुधवार की शाम अभिषेक और उसकी पत्नी शशि मिश्रा ने जहर खा लिया। आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो उन सबको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। कमरे में टंगे पैंट की जेब मे पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है जिसके अनुसार उसकी पैतृक सम्पत्ति में उसके माता पिता ने कोई हिस्सा नहीं दिया और बड़े भाई ने भी उसे पैतृक सम्पत्ति में शामिल नहीं किया। पिता भी भाई को ही तरजीह देते हैं और उसे अब तक कुछ नहीं दिया।

सुसाइड नोट के अनुसार वह कर्ज के तले दबा है और पत्नी के जेवर भी गिरवी रख चुका है। अभिषेक की जेब में मिले सुसाइड नोट में बेटे वाशु से माफ़ करने के साथ लिखा है कि तुम चिंता न करना मैं शरीर छोड़कर जा रहा हूँ लेकिन रहूंगा तुम्हारे पास ही। तुम्हारी रक्षा के लिये। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया है और जांच में जुट गई है। मृतक के ससुराल पक्ष के लोगों ने भी युवक के परिजनों पर कई गम्भीर आरोप लगाए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

Check Also

जिम ट्रेनर निकला बाइक चोर

चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाइक से जा रहे चोर को रोका बाइक छोड़ ...