Home / उत्तर प्रदेश / मुख्यमंत्री आवास चौराहे से हिरासत में लिए गये सहायक अध्यापक भर्ती आंदोलनकारी

मुख्यमंत्री आवास चौराहे से हिरासत में लिए गये सहायक अध्यापक भर्ती आंदोलनकारी

लखनऊ, 12 जुलाई(हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में पहुंचने की कोशिश कर रहे सहायक अध्यापक भर्ती आंदोलनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आन्दोलनकारी लोगों को पुलिस वैन में बैठाकर इको गार्डन के मैदान भेज दिया गया।

सुबह 11 बजे के करीब दो दर्जन संख्या में सहायक अध्यापक भर्ती आंदोलनकारी सिर पर टोपी पहनकर मुख्यमंत्री आवास चौराहे तक पहुंचे। वे जनता दरबार में पहुंचकर मुख्यमंत्री के सामने विरोध प्रदर्शन करने वाले थे, इसके पहले ही कालीदास मार्ग की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने आंदोलनकारी लोगों को रोक दिया।

गौरतलब है कि बेसिक शिक्षा विभाग में समायोजन के समाप्त होने के बाद सहायक अध्यापक पद पर 1.37 लाख पद रिक्त हुए और इसे भरने के लिये सहायक अध्यापक भर्ती आंदोलन शुरु किया गया। बीते कुछ माह से लगातार भर्ती की मांग को लेकर सैकड़ों लोगों का लखनऊ में आंदोलन चल रहा है। इस दौरान दो बार बड़े पैमाने पर प्रदर्शन भी हुये हैं, लेकिन इसका कोई परिणाम नहीं निकला।

हिन्दुस्थान समाचार

Check Also

जिम ट्रेनर निकला बाइक चोर

चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाइक से जा रहे चोर को रोका बाइक छोड़ ...