Home / उत्तर प्रदेश / Ayodhya News: सरयू में एक ही परिवार के 12 लोग डूबे, तीन की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Ayodhya News: सरयू में एक ही परिवार के 12 लोग डूबे, तीन की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया है। यहां पर सरयू नदी में नहाने गए एक ही परिवार के 12 लोग डूब गए जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है जबिक 6 लोगों को बचा लिया गया है। अभी बाकी लोगों की तलाश की जा रही है। यह घटना राम नगरी के प्रसिद्ध गुप्तार घाट की। पुलिस व पीएसी के गोताखोर लोगों की तलाश में जुटे हैं। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, रेस्क्यू टीम ने दो बच्चियों को बचा लिया है और 10 लोगों की खोज जारी है।

एसएसपी शैलेश पांडे नदी में डूबे लोगों के रेस्क्यू ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक नदी में डूबने लोग आगरा से अयोध्या आए थे। यह परिवार गुप्तार घाट पर स्नान कर रहा था। पैर फिसलने की वजह से 12 लोग सरयू नदी की गहराई में चले गए। इसके बाद वहां पर चीख पुकार मच गई।

हादसे की सूचना मिलते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया। इसके साथ ही लोगों को जल्द से जल्द रेस्क्यू कराने को कहा है। सीएम की तरफ से लोगों की सकुशल तलाश के लिए पीएसी के गोताखोर लगाने के भी निर्देश दिए गए।

मिली जानकारी के मुताबिक, स्नान करते समय तेज धारा की वजह से पहले दो लोग नदी में बहने ले। इसके बाद बचाने के चक्कर में 12 लोग नदी में डूब गए। लोगों की चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

इस सूचना के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और गोताखोरों को तुरंत लोगों की तलाश के लिए लगा दिया। अयोध्या आया यह परिवार आगरा के सिकंदरा का का रहने वाला है।

Check Also

जिम ट्रेनर निकला बाइक चोर

चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाइक से जा रहे चोर को रोका बाइक छोड़ ...