गदागंज -रायबरेली: गौरा ब्लाक में नामांकन गहमा-गहमी के बीच भाजपा प्रत्याशी सविता यादव ने दल बल के साथ नामांकन किया। नामांकन में कैबिनेट मंत्री की बहू भाजपा समर्थित प्रत्याशी सविता मौर्य ने पुलिस की मौजूदगी में गौरा ब्लाक में नामांकन दाखिल किया । वहीं सपा समर्थित प्रत्याशी सुमन यादव ने आरोप लगाया की सुबह से ही उनका पर्चा नहीं भरने दिया गया । उन्होने कहा कि हम लोग नामांकन के लिए अपने लोगों के साथ जा रहे पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में पर्चा छीन लिया और हमे नामांकन नहीं करने दिया गया ।
पुलिस के संरक्षण मे ऐसा हुआ क्योंकि भाजपा समर्थित प्रत्याशी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बहू है। पुलिस प्रशासन नियमों का अनुपालन नही करा पा रही यह लोकतंत्र का हनन है । इस घटना की जानकारी पर पहुँचे सपा के ऊंचाहार विधानसभा विधायक मनोज कुमार पाण्डेय ने भाजपा व पुलिस प्रशासन जम कर अपनी भडास निकाली उन्होने कहा यह लोकतंत्र का हनन है नाराज विधायक अपने समर्थकों के साथ सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठ गए और जमकर वर्तमान सरकार को कोसा कहा यह लोकतंत्र का हनन है सपा प्रत्याशी का पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में पर्चा छीना गया इससे नामांकन नहीं हो पाया। यह कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की साज़िश है यह लोकतंत्र का हनन है ।
गौरा ब्लाक में एस डी एम विजय कुमार,सीओ अशोक कुमार सिंह। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार सहित कई थाने की पुलिस मौजूद रही । दिनभर गहमागहमी के बीच पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में कैबिनेट मंत्री की बहू सविता यादव ने किया नामांकन वहीं पुलिस की मौजूदगी में सपा प्रत्याशी सुमन यादव का का कहना था की उनके साथ मारपीट की गयी पुलिस सरकार के इशारे पर ऐसा किया गया । यह लोकतंत्र का हनन ही कहा जाएगा चुनाव नहीं। सरकार क एक कैबिनेट मंत्री के द्वारा अपने बाहुबल का प्रयोग किया गया है। देर शाम तक ब्लाक छावनी में तब्दील रहा। ब्लाक के अंदर विधायक मनोज पांडेय को वार्ता के लिये बुलवाया गया । लेकिन उसका कोई निष्कर्ष नही निकला वापस आये मनोज पाण्डेय ने फिलहाल धरना तो बन्द कर दिया कहा वह इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठायेंगे। जो भी हुआ वह निन्द्नीय है। आर ओ हरिश कुमार सिंह ने बताया नामांकन के लिये कोई दूसरा प्रत्याशी अंदर नही आया केवल एक ही नामांकन किया गया है।