Home / उत्तर प्रदेश / बड़े मंगल पर राजभवन में श्रद्धा और सेवा का अनूठा संगम, सुरक्षा कर्मियों ने कराया विशाल भंडारा

बड़े मंगल पर राजभवन में श्रद्धा और सेवा का अनूठा संगम, सुरक्षा कर्मियों ने कराया विशाल भंडारा

EKPAHEL.IN| लखनऊ। जेष्ठ मास के तृतीय बड़े मंगल के अवसर पर राजभवन में भक्ति, समर्पण और सेवा का अनुपम दृश्य देखने को मिला। इस पावन अवसर पर राजभवन के सुरक्षा कर्मियों द्वारा गेट नंबर-4 के समीप विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

भंडारे की शुरुआत महाबली हनुमान जी की विधिवत पूजा-अर्चना से हुई। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के विशेष कार्याधिकारी अशोक देसाई अपनी पत्नी गीता देसाई के साथ, राज्यपाल के दोनों एडीसी – स्क्वाड्रन लीडर आभास शेजवलकर और आईपीएस पुनीत द्विवेदी, तथा राजभवन के मुख्य सुरक्षा अधिकारी अजय त्रिपाठी ने भी उपस्थित होकर हनुमान जी की पूजा की और भक्तों को प्रसाद वितरित किया।

गर्मी और तेज धूप को ध्यान में रखते हुए आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई थी, जिसमें सामान्य पानी के साथ-साथ पाचन को ध्यान में रखते हुए ठंडा जीरा पानी भी उपलब्ध कराया गया। प्रसाद में स्वादिष्ट पूड़ियां, सब्ज़ी, बूंदी आदि वितरित किए गए, जिसे श्रद्धालुओं ने भावपूर्वक ग्रहण किया।

इस आयोजन में राजभवन के सुरक्षा कर्मियों, संतोष, अरविंद सिंह, शेर अली खान, राघवेंद्र सिंह, सुशील तिवारी, अब्दुल हक़, राघवेंद्र बहादुर, अरविंद यादव, मोहम्मद कामरान, प्रभाकर, रवि शंकर सहित कई अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने तन-मन से सहयोग किया और कार्यक्रम को सफल बनाया।

श्रद्धा, समर्पण और सेवा भाव से ओतप्रोत यह भंडारा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक सौहार्द, टीम वर्क और समर्पण की भावना का भी उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

 

Check Also

दबंगों का तांडव: सुपरवाइजर को पीटकर पिस्तौल तानी

EKPAHEL.IN | लखनऊ।  मंगलवार को चिनहट थानाक्षेत्र इलाके में एक कार वर्कशाप में एसयूवी सवार ...