लखनऊ: वैश्वीक महामारी कोरोना के दूसरे वेब पर लगाम लगाने के साथ ही उत्तर प्रदेश ने टीकाकरण में भी बाजी मार ली है. सीएम योगी आदित्यनाथ की देखरेख और निर्धारित लक्ष्य की वजह से यूपी कोरोना टीकाकरण में देश के राज्यों में पहले स्थान पर है. गुरुवार को प्रदेश में चार लाख 91,920 लोगों को कोरोना वैकसीन की डोज दी गई जबकि यहां पर अब तक कुल 3 करोड़ 58 लाख, 35 हजार 932 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है.
पीएम मोदी को दिया उपलब्धि का श्रेय
इस उपलब्धी को हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट करते हुए लिखा-मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन, आपकी सरकार के प्रयासों व आप सभी की दायित्वपूर्ण सहभागिता का सुफल है कि आपका प्रदेश कोविड टीकाकरण में आज देश में प्रथम स्थान पर है. आप सभी की यह सहभागिता उत्तर प्रदेश को कोरोना मुक्त बनाने का मार्ग प्रशस्त करती है.
मेरे प्रिय प्रदेशवासियों,
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन, आपकी सरकार के प्रयासों व आप सभी की दायित्वपूर्ण सहभागिता का सुफल है कि आपका प्रदेश कोविड टीकाकरण में आज देश में प्रथम स्थान पर है।
आप सभी की यह सहभागिता उत्तर प्रदेश को कोरोना मुक्त बनाने का मार्ग प्रशस्त करती है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 8, 2021
ट्रिपल टी को बताया अचूक मंत्र
सीएम योगी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के अचूक मंत्र ‘ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट’ के साथ सरकार की मजबूती के साथ कोविड के विरुद्ध जंग जारी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक 6 करोड़ से अधिक टेस्टिंग की जा चुकी है. यह देश में किसी एक राज्य द्वारा की गई सर्वाधिक कोविड टेस्टिंग है.
प्रधानमंत्री जी के अचूक मंत्र ‘ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट’ के साथ आपकी सरकार की मजबूती से कोविड के विरुद्ध जंग जारी है।
प्रदेश में अब तक 06 करोड़ से अधिक टेस्टिंग की जा चुकी है।
यह देश में किसी एक राज्य द्वारा की गई सर्वाधिक कोविड टेस्टिंग है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 8, 2021
गौरतलब है कि यूपी ने कोरोना टीकाकरण में अब महाराष्ट्र को भी पीछे छोड़ दिया है. महाराष्ट्र में अभी तक 3 करोड़ 56 लाख 98 हजार 916 लोगों को टीका लगा है. इसके बाद गुजरात में दो करोड़ 73 लाख, 45,476, राजस्थान में दो करोड़ 60 लाख, 92,848 तथा कर्नाटक में दो करोड़ 49 लाख, 211 लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन की डोज दी गई है.