प्रयागराज, 09 जुलाई (हि.स.)। ब्लाक प्रमुख की ज्यादातर सीटों पर भाजपा और सपा के बीच मुकाबला होता दिख रहा है। 11 ब्लॉक में तो सिर्फ भाजपा और सपा समर्थित उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। यानि, इन सीटों पर इनके बीच सीधा मुकाबला है। शुक्रवार को तीन बजे तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं। शनिवार को मतदान होगा। कोई विवाद नहीं हुआ तो शाम तक सभी परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि कुल 94 लोग नामांकन फार्म ले गए थे, लेकिन उनमें से 60 ने ही नामांकन किया। इनमें से एक कौंधियारा में भाजपा समर्थित उम्मीदवार सोमकरन पटेल का नामांकन निरस्त हो गया। इस तरह से अब 59 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। जिसमें कौंधियारा से अभी एक नाम वापसी हो सकती है। बहादुरपुर ब्लाक में भाजपा ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की थी, लेकिन निवर्तमान ब्लाक प्रमुख अरुणेंद्र यादव के नामांकन में जिलाध्यक्ष समेत अन्य नेता शामिल हुए।
कोरांव में इन दोनों दलों के अलावा बसपा के पूर्व विधायक राजबली जैसल की पत्नी राजकुमारी ने भी नामांकन किया है। ऐसे में वहां त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है। 12 ब्लाक में दो-दो लोगों ने नामांकन किया है। वहीं बहादुरपुर, कौड़िहार एवं हंडिया में चार-चार प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। शेष नौ ब्लाक में तीन-तीन प्रत्याशी मैदान में हैं। आज तीन बजे के बाद ब्लाकवार प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। एडीएम वित्त एवं राजस्व एमपी सिंह ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया शांतिपूर्वक निपट गई। कहीं से विवाद की शिकायत नहीं है।
कौंधियारा में इंद्रनाथ का हो सकता है निर्विरोध निर्वाचन
कौंधियारा ब्लाक में सपा समर्थित इंद्रनाथ मिश्रा का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। भाजपा समर्थित प्रत्याशी सोमकरन पटेल को प्रस्तावक और समर्थक ही नहीं मिले। इसकी वजह से उनका नामांकन खारिज हो गया। वहीं सोमकरन ने आरोप लगाया है कि सपा उम्मीदवार ने उनके प्रस्तावक और समर्थक को बंधक बना रखा था। इसकी वजह से वे नामांकन करने नहीं पहुंच सके। उन्होंने थाने में भी यह शिकायत की है। इस सीट पर इंद्रनाथ के अलावा उनकी बहू आस्था ने भी नामांकन किया है। हालांकि, सपा नेताओं का कहना है कि आस्था नाम वापस ले लेंगी। आस्था नाम वापस ले लेती हैं तो इंद्रनाथ तीसरी बार ब्लाक प्रमुख निर्वाचित होंगे। इससे पहले 1988 और 1995 में भी ब्लाक प्रमुख निर्वाचित हुए थे। इनके अलावा इंद्रनाथ की बहू अन्नू मिश्रा ब्लाक प्रमुख रही हैं। इस तरह ब्लाक प्रमुख की यह सीट लंबे समय से इस परिवार के पास रही है।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की बहू ने दाखिल किया पर्चा
मांडा में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा सिंह की बहू एवं भाजपा समर्थित मांडा प्रमुख पद की दावेदार प्रगति सिंह का नामांकन पर्चा दाखिल किया है। जबकि सपा समर्थित प्रमुख पद की दावेदार ज्योति पांडेय ने सपाइयों के साथ ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया।
हिन्दुस्थान समाचार