Home / उत्तर प्रदेश / फर्रुखाबाद : ब्लाक प्रमुख चुनाव में दो बाहुबली आमने-सामने, प्रशासन अलर्ट

फर्रुखाबाद : ब्लाक प्रमुख चुनाव में दो बाहुबली आमने-सामने, प्रशासन अलर्ट

फर्रुखाबाद, 09 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले की मोहम्मदाबाद ब्लाक में होने जा रहे ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में खूनी संघर्ष होने की आहट सुनाई पड़ने लगी है। यहां दो बाहुबली आमने—सामने होने से जिला प्रशासन की नीद उड़ गई है। हालांकि जिला प्रशासन पल—पल के हालातों पर नजर रखे हुए हैं।

बताते चलें कि, फर्रुखाबाद जिले के 07 ब्लाकों में 06 पर निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख होना तय हो गया है। जिनमें 05 ब्लॉकों पर भाजपा का परचम लहराने जा रहा है। नबावगंज ब्लॉक प्रमुख की शीट सपा के खाते में जाना तय हो गया है। यहां सपा उम्मीदवार अनीता रंजन के सामने किसी अन्य उम्मीदवार ने चुनाव लड़ने की हिमाकत नहीं की है। जिले की मोहम्मदाबाद ब्लॉक में शनिवार को होने जा रहे चुनाव में बाहुबली अनुपम दुबे ओर सुबोध यादव आमने—सामने आ गए है। अनुपम दुबे ने अपने भाई अमित दुबे उर्फ डब्बू का पर्चा भरवाया है। अमित दुबे मौजूदा समय में इस पद पर काबिज हैं।

वही अनुपम दुबे की वजह से जिला पंचायत चुनाव में बाजी हारे अलीगंज के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव के पुत्र सबोध यादव ने पंकज यादव का पर्चा दाखिल कराया है। सुबोध यादव हर हाल में इस सीट पर कब्जा करना चाहते हैं। इन दोनों बाहुबलियों के आमने—सामने आने से यहां होने जा रहे चुनाव में खूनी संघर्ष की सुग—बुगाहट की आंशका जताई जा रही है। दोनों बाहुबलियों के बीच बीडीसी सदस्यों की धरपकड़ करते समय खूनी संघर्ष हो सकता है। यह दोनों बाहुबली क्षेत्र में उतर चुके हैं।

हालांकि जिला प्रशासन इन दोनों की गतिविधियों पर पैनी नजर लगाए हुए हैं लेकिन अनुपम दुबे के ऊपर समय सत्ता पक्ष का हाथ है। जिसकी खास वजह है कि अनुपम दुबे ने अभी हाल में हुए जिला पंचायत के चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी मोनिका यादव की खुल कर मद्द की थी। जिसके एवज में स्थानीय भाजपा इकाई अनुपम की खुलेआम मदद कर रही है। भाजपा ने अनुपम की मद्द के लिए मोहम्मदाबाद ब्लॉक से अपनी पार्टी का कोई प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं उतारा है।

इस सम्बंध में मोहम्मदाबाद के प्रभारी निरीक्षक प्रताप बिंदु का कहना है कि शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस पूरी तरह मुश्तैद है। पुलिस तथा प्रशासन के आलाधिकारी पल—पल की खबर ले रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

Check Also

जिम ट्रेनर निकला बाइक चोर

चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाइक से जा रहे चोर को रोका बाइक छोड़ ...