Home / उत्तर प्रदेश / UP में कोरोना का असर हुआ कम! बीते 24 घंटे में 93 नए केस, 195 लोगों ने जीती जंग

UP में कोरोना का असर हुआ कम! बीते 24 घंटे में 93 नए केस, 195 लोगों ने जीती जंग

लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमण का कहर खत्म होने की ओर है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या के साथ ही मृत्यु दर में भी भारी कमी आई है. वहीं, रिकवर हुए मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. मंगलवार को सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 93 नए मामले आये हैं, जबकि 218  मरीज उपचारित होकर स्वस्थ हुए हैं.

वर्तमान में 2032 एक्टिव केस (UP Corona Update)
बीते 24 घंटे में संक्रमित मरीजों में 10 मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई है. इस समय कोरोना के एक्टिव केस घटकर 2032 हो गए हैं. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2,28,158 सैंपल की जांच की गई है. जबकि अब तक कुल 5,93,31,655 सैंपल की जांच की चुकी है. पॉजिटिविटी रेट 2.88% है.

किस जिले में कितने मामले
यूपी में अब सिर्फ 03 जिलों में कोरोना के 100 से ज्यादा एक्टिव केस हैं. इनमें प्रयागराज में 183, लखनऊ में 167 और कुशीनगर में 111 कोरोना एक्टिव केस हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते शाहजहांपुर में 04, आगरा में 02, बुलंदशहर में 01 मौत, अमेठी में 02, सीतापुर में 1 की मौत हुई. सभी जिलों की स्थिति नीचे लगी लिस्ट में देखें-

इतने लोगों को लग चुकी वैक्सीन 
अमित मोहन प्रसाद ने वैक्सीनेशन को लेकर भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में सोमवार को 8,65,224 लोगों को वैक्सीन की डोज़ दी गई. अब तक कुल 2,84,82,688 लोगों को पहली डोज़ दी गई. इनमें से 50,12,080 लोगों को दूसरी डोज़ भी दी जा चुकी है. वहीं, अब तक कुल 3,34,94,768 लोगों को वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी है.

Check Also

जिम ट्रेनर निकला बाइक चोर

चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाइक से जा रहे चोर को रोका बाइक छोड़ ...