Home / उत्तर प्रदेश / धर्मांतरण मुद्दे पर संत नाराज, डिप्टी सीएम केशव ने अबू आजमी को दी ये नसीहत

धर्मांतरण मुद्दे पर संत नाराज, डिप्टी सीएम केशव ने अबू आजमी को दी ये नसीहत

अयोध्या: यूपी धर्मांतरण मामले में राजनीति शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने नसीहत दिया है. मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि खुलासा खतरनाक है जो भी कहना होगा अदालत में कहे. बयानबाजी न करे.

सपा नेता के बयान से नाराज हुए साधु-संत
यूपी में धर्मांतरण को लेकर जो खुलासे हुए हैं. उस पर महाराष्ट्र के सपा नेता अबू आजमी के बयान को लेकर ना सिर्फ अयोध्या के साधु संत नाराज हैं. बल्कि यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सीधे तौर पर उनको चेतावनी दे दी है. उन्होंने कहा कि वह इस तरह की बयानबाजी बंद करे जो धर्मांतरण को लेकर खुलासा हुआ है वह बहुत खतरनाक है.

क्या बोले सपा नेता?
यूपी में धर्मांतरण के बड़े मामले का खुलासा होने के बाद से अलग-अलग पार्टी के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इसी को लेकर महाराष्ट्र के सपा नेता अबू आजमी ने कहा कि धर्मांतरण के वाद 101 प्रतिशत झूठ हैं. 18 साल से ऊपर को अपनी पसंद से शादी करने और धर्म बदलने का अधिकार है. बस उसके लिए जबरदस्ती ना हो.

कोर्ट में दें दलील 
सपा नेता ने धर्म परिवर्तन को लेकर सीधे तौर पर आरएसएस पर भी निशाना साधा. इसी को लेकर अयोध्या के साधु संत नाराज है तो यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में एक प्रेस कॉन्फस के दौरान साफ कहा कि जो खुलासा हुआ है वह बहुत खतरनाक है और पुलिस जब कार्रवाई करेगी मामला न्यायालय में जाएगा तब अबु आजमी को जो अपनी दलील देनी होगी न्यायालय में दें. बयान बाजी बंद करें.

Check Also

जिम ट्रेनर निकला बाइक चोर

चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाइक से जा रहे चोर को रोका बाइक छोड़ ...