प्रयागराज, 07 जुलाई (हि.स.)। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ में भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल और उनके पति आशीष सिंह पटेल की सदस्यता रद्द करने के लिए एक याचिका दाखिल की गई है।
याचिकाकर्ता का कहना है कि अनुप्रिया पटेल जो कि पूर्व केंद्रीय मंत्री हैं और पिछड़ों की स्वघोषित नेता हैं। वह पिछड़े वर्ग को गुमराह करके लगातार उनके जनाधार का बेजा इस्तेमाल कर रही हैं। उनके द्वारा निर्वाचन आयोग को और प्रधानमंत्री कार्यालय को कई भ्रामक जानकारियां दी गई है। ऐसे में याचिका में मांग की गई है कि उनके निर्वाचन को तत्काल शून्य किया जाए, और इनके ऊपर धोखाधड़ी एवं कूटरचना का मुकदमा दर्ज करके इनके और इनके पति की आय से अधिक सम्पत्ति और बेनामी सम्पत्ति की भी जांच कराई जाए। इनके द्वारा पूर्व में ट्रस्ट के माध्यम से कई ऐसे लेन-देन किए गए, जिनकी जांच कराया जाना नितांत आवश्यक है। इनके नाम पर कई उनके सहयोगियों के नाम पर कई बेनामी सम्पत्तियां दर्ज हैं। इन सब की जांच कराएं और इनके द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय को जिस तरीके से गुमराह किया गया है, उसकी भी जांच कराया जाना आवश्यक है।
हिन्दुस्थान समाचार