Home / उत्तर प्रदेश / UP: CM योगी आदित्यनाथ ने 12 जुलाई तक प्रदेश में सभी तरह की छुट्टियों पर रोक लगाई, ये है बड़ी वजह

UP: CM योगी आदित्यनाथ ने 12 जुलाई तक प्रदेश में सभी तरह की छुट्टियों पर रोक लगाई, ये है बड़ी वजह

यूपी (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बुधवार को एक आदेश जारी कर प्रदेश में 12 जुलाई तक सभी प्रकार की छुट्टियों पर रोक लगा दी है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. छुट्टियों पर रोक प्रमुख क्षेत्र पंचायत के चुनाव को ध्यान में रखते हुए लगाई गई है. मुख्य सचिव की ओर से इस संबंध में अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश भेज दिया गया है.

जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रमुख क्षेत्र पंचायत चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है. बता दें कि चुनावों में राजकीय अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी इसलिए 12 जुलाई तक किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा. जिन्हें छुट्टियां दी जा चुकी हैं उन्हें भी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है. इन चुनावों में ब्लॉक प्रमुखों के 825 पदों के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को प्रेक्षक बनाया गया है. अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि ड्यूटी पर लगे सभी कर्मचारियों के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखा जाए. यदि कोई गम्भीर समस्या एवं अनियमितता परिलक्षित होती है तो आयोग के संज्ञान में तत्काल लायी जाए.

घर बैठे मिलेंगी ये सारी सेवाएं

यूपी में अब अगर आपको प्लंबर, मिस्त्री, ब्यूटीशियन, पेंटर, कारपेंटर, ड्राइवर जैसी सेवाएं चाहिए तो यूपी सरकार आपको घर बैठे सब उपलब्ध करने जा रही है. यूपी सरकार का सेवामित्र पोर्टल sewamitra.up.gov.in के जरिए इन सभी सेवाओं की बुकिंग की जा सकेगी. इसके जरिए जिलों में अभियान चला कर लाखों हुनरमंद बेरोजगारों को काम मुहैया कराया जाएगा. बेरोजगारी से जूझ रहे युवाओं के लिए ये बढ़िया मौका साबित होगा.

सेवामित्र डिजिटल प्लेटफार्म पर सर्विस प्रोवाइडर एजेंसी व कौशल प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगार पंजीकृत होंगे. यह एक ‘आल इन वन’ प्लेटफार्म है जो नागरिकों एवं कुशल अभ्यर्थियों को समान रूप से लाभान्वित करेगा. इसके लिए जिलों में डीएम के स्तर पर पर एक कमेटी बनाई गई है. सभी जिलों के डीएम अभियान चला कर पोर्टल पर कौशल प्राप्त तथा हुनरमंद अभ्यर्थियों के पंजीकरण का अभियान चलाएंगे.

Check Also

जिम ट्रेनर निकला बाइक चोर

चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाइक से जा रहे चोर को रोका बाइक छोड़ ...