Home / उत्तर प्रदेश / रेलवे क्रॉसिंग के काम से लगा 10 किमी लंबा जाम, शॉर्टकट बताने के नाम पर ऐसे हुई ठगी

रेलवे क्रॉसिंग के काम से लगा 10 किमी लंबा जाम, शॉर्टकट बताने के नाम पर ऐसे हुई ठगी

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जिले में थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के राजापुर पुलिस चौकी (Police Chowki) के पास बनी रेलवे क्रॉसिंग (Railway Crossing) पर निर्माण कार्य के चलते दोनों तरफ करीब 10-10 किलोमीटर से ज्यादा लंबा जाम (Traffic Jam) लग गया है. यहां फंसे ट्रक वालों को रास्ता बताने के नाम पर ठगी की जा रही है और शॉर्टकट बताने के एवज में कुछ लोग पैसे वसूल रहे हैं.

राजापुर में बनी रेलवे क्रॉसिंग पर रेल पटरियों पर हो रहे निर्माण कार्य के चलते रेलवे क्रॉसिंग बंद कर दी गई है जिसके चलते दिल्ली से असम को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माण कार्य में आज का पूरा दिन लग जाएगा जिसके बाद ही रेलवे ट्रैक रेलवे गेट को खोला जाएगा तब गाड़ियों का आवागमन शुरू हो सकेगा.

रेलवे क्रॉसिंग पर हो रहे निर्माण के चलते लगे लंबे जाम में फंसे ट्रक ड्राइवरों को कुछ लोग पहुंचकर ठगने की कोशिश कर रहे हैं. जाम में फंसे ट्रक ड्राइवरों ने बताया कि लोग आपदा में अवसर ढूंढ रहे हैं जिस तरह से बेरोजगारी बढ़ रही है लोग ठगी के नायाब तरीके ढूंढ रहे हैं. बिहार से खुटार जा रहे एक ट्रक ड्राइवर ने बताया कि अभी यहां पर एक शख्स आया था हम लोगों से शॉर्टकट रास्ता बताने के बदले 200 रुपये मांग रहा था. हमने तो नहीं दिया लेकिन आगे ट्रक वाले को अपने साथ ले गया और उससे 200 रुपये ले लिए.

Check Also

जिम ट्रेनर निकला बाइक चोर

चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाइक से जा रहे चोर को रोका बाइक छोड़ ...