कुशीनगर : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में स्वाट, सर्विलांस व थाना कसया की संयुक्त टीम द्वारा प्रेम नगर पुलिया के पास से पांच शातिर वाहन चोर जुबेर आलम पुत्र खलील अंसारी निवासी बतरौली वाजारथाना कुवेरस्थान कुशीनगर, राजू अंसारी उर्फ मैनुल्लाह पुत्र इस्लाम अंसारी निवासी दुधई महिहरवा थाना विशुनपुरा कुशीनगर, नीरज यादव उर्फ अनुराज यादव पुत्र जितेन्द्र यादव सा0 उपरोक्त, औरगंजेब उर्फ गोलू पुत्र जाकिर हुसैन निवासी शिवपुर बुजुर्ग थाना कसया कुशीनगर, और दिलीप कुमार चौहान पुत्र सजन लाल निवासी भगईचा थाना दुधारा जिला संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर उनकी निशादेही पर भिन्न-भिन्न स्थानों 11 अदद चोरी की मोटरसाईकिल बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना कसया पर मु0अ0स0 471/2021 धारा 41/411/414 भादवि में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार पांच शातिर वाहन चोरों को जेल भेज दिया !