लखनऊ। फ़ोकटेल्स फाउंडेशन की टीम द्वारा शुक्रवार को तेलीबाग के निकट स्थित लौंगाखेड़ा में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीब परिवारों और उनके बच्चों को उनकी जरुरत के हिसाब से कपडे डोनेट करके क्लॉथ डोनेशन मुहीम का आगाज किया गयाा। जिसके तहत फ़ोकटेल्स फाउंडेशन टीम शहर में रहने वाले गरीब और जरुरतमंद परिवारों को कपडे डोनेट कर रही है। फ़ोकटेल्स फाउंडेशन की मुखिया राज स्मृति के मुताबिक सभी लोग इस मुहीम में बढ़ चढ़कर अपनी हिस्सेदारी दिखा सकते हैं और जिन से जितना हो सके वह अपने हिसाब से पुराने नए उपयोग युक्त कपडे, खिलौने, बुक्स आदि डोनेट कर सकते हैं।
फाउंडेशन की मुखियाा, की मुखिया राज स्मृति ने इस मुहीम से जुड़ने को इच्छुक लोगों के लिए एक नंबर 9919184111 भी जारी किया है जिसपर संपर्क करके इस मुहिम की और अधिक जानकारी ली जा सकती है वा इससे जुड़ा जा सकता है।