Home / उत्तर प्रदेश / डा.आनन्देश्वर पाण्डेय के आगमन पर यूपी के खेल संघों ने किया स्वागत

डा.आनन्देश्वर पाण्डेय के आगमन पर यूपी के खेल संघों ने किया स्वागत

लखनऊ। भारतीय खिलाड़ियों ने टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक स्वर्ण व दो रजत पदक व चार कांस्य सहित सात पदक जीतते हुए इतिहास रचा। भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन) का वापसी पर यूपी के खेल संघों ने स्वागत किया।

लखनऊ रेलवे स्टेशन पर हुए इस स्वागत के दौरान हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मनीष कक्कड़, लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी, लखनऊ बाक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल अग्निहोत्री सहित कई खेल प्रेमी मौजूद थे।

Check Also

जिम ट्रेनर निकला बाइक चोर

चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाइक से जा रहे चोर को रोका बाइक छोड़ ...