Home / उत्तर प्रदेश / लखनऊ होकर मुंबई जाने वाली चार स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़े

लखनऊ होकर मुंबई जाने वाली चार स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़े

लखनऊ,10 जुलाई (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर चलने वाली 05401 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस सहित चार स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए गोरखपुर से मुम्बई के बीच लखनऊ होकर आवागमन करने वाली चार स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए गए हैं। इसमें 05401 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर दो अतिरिक्त फेरों के लिए 28 जुलाई और 04 अगस्त को किया जाएगा। इसी तरह से वापसी में 05402 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन दो अतिरिक्त फेरों के लिए लखनऊ होकर 30 जुलाई और 06 अगस्त को किया जाएगा।

इसके अलावा रेलवे प्रशासन 05301 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर दो अतिरिक्त फेरों के लिए 23 और 30 जुलाई को करेगा। इसी तरह से वापसी 05302 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर-स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर दो अतिरिक्त फेरों के लिए 24 और 31 जुलाई को किया जाएगा। इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें कन्फर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।

लखनऊ मंडल के सात रेलवे स्टेशनों को मिला आईएसओ प्रमाण पत्र पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के सात स्टेशनों पर प्रदूषण रोकने और पर्यावरण में सुधार के लिए आईएसओ प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट) प्रदान किया गया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि डीआरएम डॉ. मोनिका अग्निहोत्री के प्रयासों से लखनऊ मंडल के सात स्टेशनों को यह उपलब्धि हासिल हुई है। आईएसओ और सीटीओ के प्रमाण पत्र से अलंकृत लखनऊ मंडल को पहला स्थान मिला है। लखनऊ जंक्शन के अतिरिक्त गोरखपुर जंक्शन, गोंडा जंक्शन, बादशाह नगर, मनकापुर जंक्शन, बस्ती और खलीलाबाद रेलवे स्टेशनों को आईएसओ प्रमाण पत्र मिला है। अब इन स्टेशनों को ईको स्मार्ट स्टेशन बनाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने बताया कि ये सभी रेलवे स्टेशन राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के मानकों पर खरे पाए गए हैं। लखनऊ मंडल के प्रदर्शन रेटिंग में भी सुधार हुआ है। लखनऊ मंडल के इन सातों रेलवे स्टेशनों को अब हरित संचालन की प्रमाणिकता मिल गई है।

हिन्दुस्थान समाचार

Check Also

जिम ट्रेनर निकला बाइक चोर

चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाइक से जा रहे चोर को रोका बाइक छोड़ ...