लखनऊ, 10 जुलाई (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। बीते दिनों ब्लॉक प्रमुख के नामांकन में प्रदेश के कई जिलों में हुई हिंसा व लखीमपुर में महिला प्रस्तावक के साथ हुई बदसलूकी पर मायावती ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून का नहीं बल्कि जंगलराज चल रहा है।
शनिवार को ट्वीट कर बसपा सुप्रिमों ने कहा ब्लॉक प्रमुख चुनाव में नामांकन को लेकर हुई असंख्य हिंसा व नामांकन के दौरान जनपद लखीमपुर खीरी की एक महिला के साथ की गई बदसलूकी अति-शर्मनाक है। क्या यही इनका कानून का राज व लोकतन्त्र है ? यह सोचने की बात है।
उन्होंने आगे कहा कि आजमगढ़ जिले की तरह चन्दौली जनपद के बर्थरा खुर्द गांव में भी दलितों के घरों को दबंगों द्वारा उजाड़ दिया गया। उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। क्या यही इनका दलित प्रेम है ? व दुःख यह भी है कि अभी भी केन्द्र व उप्र सरकार के दलित मंत्री चुप हैं, क्यों ? यह अति-चिन्तनीय।
हिन्दुस्थान समाचार