फतेहपुर, 08 जुलाई (हि.स.)। जिले में गुरुवार रात एक युवक की उसके दोस्त ने ही धारदार हथियार से हत्या कर दी। हत्या के बाद वह शव को जंगल में छोड़कर फरार हो गया। सुबह जब ग्रामीण जंगल की ओर निकले तो शव को देखकर दंग रह गये। उन्होंने परिजन और पुलिस को इसकी जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार थाना गाजीपुर के मीरपुर गांव निवासी अभिषेक सिंह (30) पुत्र सुरेन्द्र सिंह का शव आज सुबह रक्तरंजित हाल में जंगल में पड़ा मिला। सुबह जब गांव के लोग जंगल की ओर खेतों में काम के लिए निकले तो शव को देखा। उन्होंने शव की पहचान कर परिजन को जानकारी दी।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश चन्द्र ने बताया कि परिजन ने हत्या के लिए अभिषेक के दोस्त पर आरोप लगाया है।उसकी तलाश की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने एवं आरोपित की गिरफ्तारी के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो पायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार