Home / उत्तर प्रदेश / दबंगों का तांडव: सुपरवाइजर को पीटकर पिस्तौल तानी

दबंगों का तांडव: सुपरवाइजर को पीटकर पिस्तौल तानी

EKPAHEL.IN | लखनऊ  मंगलवार को चिनहट थानाक्षेत्र इलाके में एक कार वर्कशाप में एसयूवी सवार दो दबंग भाइयों ने अपनी गाड़ी जल्दी सर्विस करवाने के लिए वर्कशॉप कर्मचारियों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। इस बात का जब सुपरवाइजर ने विरोध किया तो दोनों दबंग भाइयों ने उसे बुरी तरह पीटा जिससे उसका सिर फूट गया। इतने भर से ही मन न भरने पर शहाबुद्दीन उर्फ इरफान ने पिस्तौल वर्कशॉप कर्मी के ऊपर तान दी।

वर्कशॉप के सुपरवाइजर प्रमोद के अनुसार मंगलवार को सुल्तानपुर खैराबाद के रहने वाले शहाबुद्दीन उर्फ इरफान और उनके भाई शावेज रहीम एसयूवी की सर्विस कराने के लिए वर्कशाप पहुंचे। शहाबुद्दीन ने कर्मचारी से जल्द सर्विस करने को कहा लेकिन पहले से कई गाड़ियां सर्विस पर लगी थीं। कर्मचारियों ने दोनो समय लगने की बात कही लेकिन ये बात शहाबुद्दीन को नागवार गुज़री और वो आग बबूला हो गया और गाली-गलौज करने लगा। प्रमोद के मुताबिक शोर सुनकर वह केबिन से निकलकर पहुंचे उन्होंने शहाबुद्दीन को समझाने का प्रयास किया तो शहाबुद्दीन उनसे धक्का मुक्की करने लगे। इस बीच शहाबुद्दीन के भाई शावेज ने मारपीट शुरू कर दी।

तानी पिस्तौल

मारपीट के दौरान ही शहाबुद्दीन कार में रखी पिस्तौल निकाली और प्रमोद के सिर पर बट से वार कर दिए। इसके बाद पिस्तौल लोड की और जान से मारने की नीयत से ऊपर तान दी। कर्मचारियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इस बीच दोनों भाई गाड़ी पर बैठे और बाहर निकल गए। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि दोनों आरोपी भाइयों के खिलाफ चिनहट थाने में केस दर्ज कर आरोपी शहाबुद्दीन उर्फ इरफान व शावेज को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई पिस्तौल भी बरामद की है।

पहले भी PG में घुसकर तान चुका है बंदूक

शहाबुद्दीन की दबंगई का ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले साल 2023 में लखनऊ का दिल कहे जाने वाले हजरतगंज स्थित एक गर्ल्स PG में घुसकर PG संचालक को जान से मारने की धमकी देते हुए संचालक पर अपने असलहा धारी साथियों के साथ बंदूक तान चुका है । जिसका CCTV वीडियो भी खूब वायरल हुआ था, लेकिन उस वक्त पुलिस ने सिर्फ एक माफीनामा लखवाकर केवल शास्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की बात कहकर मामले को टाल दिया था।

जब पिछली बार तानी थी बंदूक:

https://ekpahel.in/rent-dispute-turns-violent-goons-enter-girls-pg-threaten-landlord/

राजनीतिक पार्टी से जुड़ा है शहाबुद्दीन

इंस्पेक्टर चिनहट ने बताया कि आरोपी शहाबुद्दीन व उसका भाई शावेज प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। सूत्र बताते हैं कि शहाबुद्दीन एक राजनीतिक पार्टी से भी जुड़ा है। उसके कनेक्शन पूर्वांचल के दो माफिया से भी रहे हैं। अब पुलिस दोनों भाइयों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

 

Check Also

दीपिका चतुर्वेदी की पुस्तक ‘अलोंग द बैंक्स ऑफ रिवर गोमती’ का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया विमोचन

EKPAHEL.IN | पिलीभीत। गोमती नदी की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय विरासत पर आधारित लेखिका दीपिका ...