Home / उत्तर प्रदेश / यूपी मेट्रो ऑफिसर्स कॉलोनी में आयोजित हुआ हरियाली तीज उत्सव

यूपी मेट्रो ऑफिसर्स कॉलोनी में आयोजित हुआ हरियाली तीज उत्सव

लखनऊ। हरियाली तीज उत्सव की धूम जहां प्रदेश में भर हर तरफ देखने को मिल रही हैं वहीं उत्तर प्रदेश मेट्रो ऑफिसर्स कॉलोनी भी इससे अछूती नहीं रही। जेल रोड स्थित यूपी मेट्रो ऑफिसर्स कॉलोनी में आज हरियाली तीज उत्सव खूब धूम धाम से मनाया गया।

कार्यक्रमों की फेहरिस्त काफी लंबी थी जिसमें महिलाओं ने गीत-मल्हार के साथ- साथ ने नृत्य भी किया व उत्सव का जमकर आनंद उठाया। इस कार्यक्रम में शहर के प्रमुख स्त्री रोग विशेषज्ञों में से एक, ‘डॉ गीता खन्ना’ ने भी शिरकत की।

इस कार्यक्रम का आयोजन सीमा सक्सेना के सौजन्य से उत्तर प्रदेश मेट्रो ऑफिसर्स कॉलोनी के कम्यूनिटी हॉल में किया गया। सखी सावन में सजन लगे प्यारे, देखो खूब हैं निहारे, कन्हैया को झूला झुलाने जाऊंगी, मैं तो राधा रानी को मनाऊंगी आदि गीतों का आनंद लिया।

सीमा सक्सेना ने बताया कि हमारा देश परंपराओं का देश है, जो हमें अपनी संस्कृति से जोड़ने का काम करती है। लखनऊ में पिछले 07 सालों से हम सब इस कार्यक्रम का आयोजन अलग-अलग स्थानों पर करवाते आ रहे है। उत्तर प्रदेश मेट्रो ऑफिसर्स कॉलोनी और कम्यूनिटी हॉल के बनने से अब सभी महिलाओं को एक स्थायी स्थान मिल गया जिसमें वर्ष 2019 से हम सब मिल इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे है।

Check Also

गीता प्रेस के ट्रस्टी बैजनाथ का निधन, मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गीता प्रेस, गोरखपुर के ट्रस्टी बैजनाथ अग्रवाल के निधन पर ...