उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक, कुमार केशव अवार्ड को यूपी सरकार के मुख्य सचिव श्री आर के तिवारी के सामने प्रस्तुत करते हुए।
लखनऊ। अपनी उपलब्धियों की लंबी फेहरिस्त में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. (यूपीएमआरसी) ने एक और नई उपलब्धि जोड़ ली है। यूपीएमआरसी की लखनऊ मेट्रो परियोजना के चौधरी चरण सिंह (सीसीएस) एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन ने सबसे तेजी के साथ निर्मित होने वाले मेट्रो स्टेशन के तौर पर ‘लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड्स’ में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
19 महीने और 10 दिन में तैयार हुए इस भूमिगत मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य 13 जुलाई, 2017 को शुरू हुआ था। यूपीएमआरसी (पूर्व में लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि.) ने 22 फरवरी, 2019 को इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया था। सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन, लखनऊ मेट्रो परियोजना के 22.878 किमी. लंबे उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर के 4 भूमिगत मेट्रो स्टेशनों में से एक है। यह मेट्रो स्टेशन, यात्रियों को लखनऊ के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से सीधी कनेक्टिविटी की सहूलियत मुहैया कराता है।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक में आज यह अवार्ड मुख्य सचिव श्री आर के तिवारी जी के सामने प्रस्तुत किया और उत्तर प्रदेश मेट्रो के चल रहे परियोजनाओं के लिए शुभकामनाएँ भी दी।