Home / उत्तर प्रदेश / चौथ की रकम वसूल नहीं कर पाए तो दबंगों ने युवक पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, अस्पताल में भर्ती

चौथ की रकम वसूल नहीं कर पाए तो दबंगों ने युवक पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, अस्पताल में भर्ती

बुलंदशहर: जनपद से एक खबर सामने आई है कि दबंगों एक युवक को इसलिए ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, क्योंकि उसने वसूली के रुपये देने से इंकार कर दिया था. युवक को तीन गोलियां लगी हैं और वो जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. घायल युवक निजी अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.

वसूली के रुपये ना देने पर युवक पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियों 
कोतवाली खुर्जा नगर इलाके में परिजनों का आरोप है कि वसूली के रुपये ना देने पर युवक को ताबड़तोड़ गोलियों से भूनकर गंभीर घायल कर दिया है. बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से दबंगों के द्वारा चौथ के रुपये मांगे जा रहे थे और रुपये ना देने पर दबंगों ने गोलियों की बरसात करते हुए अहसान को मौत के घाट उतारने का प्रयास किया.

दबंगों पर पहले से ही आपराधिक मुकदमे दर्ज
हालांकि दबंग आरोपियों पर पहले से भी दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं, लेकिन बावजूद इसके पुलिस दबंग आरोपियों के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं कर पाती है. हालांकि फायरिंग की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल गंभीरता से जांच में जुटी हुई है. घायल युवक का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है और अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में घायल युवक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है.

परचून की दुकान चलाता है युवक, पुलिस जांच में जुटी
जानकारी के मुताबिक घायल अहसान, परचून की दुकान चलाता है. इलाके में दुकान चलाने के एवज में दबंग चौथ के रुपये मांग रहे हैं. हालांकि पूरे मामले में सीओ खुर्जा सुरेश कुमार सिंह का कहना है कि कुछ लोगों में फायरिंग होने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पूरे मामले की जांच कर रही है. फिलहाल घायल और परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की पूरी तरीके से जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.

Check Also

जिम ट्रेनर निकला बाइक चोर

चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाइक से जा रहे चोर को रोका बाइक छोड़ ...