मैनपुरी: उत्तर प्रदेश में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर प्राइवेट बस डिवाइडर से टकरा कर हादसे का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आने की वजह से यह हादसा हुआ. बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. तुरंत ही घटना की जानकारी पुलिस को मिली और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
लखनऊ जा रही थी बस
गौरतलब है कि देर रात एक प्राइवेट बस आगरा से यात्रियों को लेकर लखनऊ जा रही थी. बस में तकरीबन 65 यात्री सवार थे.आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर करहल थाना इलाके के कठफोरी के निकट माइलस्टोन 82 के पास जैसे ही बस पहुंची, उसी समय अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई.
सैफई में हो रहा घायलों का इलाज
बस पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने एंबुलेंस बुलाई और घायल यात्रियों को सैफई मेडिकल कॉलेज भिजवाया. इस हादसे में 20 बस यात्रियों के घायल होने की खबर है. वहीं, 6 यात्री गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं. फिलहाल, घटना के संबंध में पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली.