लखनऊ, 08 जुलाई (हि.स.)। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए 04698 जम्मूतवी-बरौनी अमरनाथ स्पेशल ट्रेन का संचालन नौ जुलाई से करेगा।
इसके अलावा लखनऊ होकर चलने वाली 04185 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि अब एक अगस्त से 30 नवम्बर तक बढ़ा दी गई है। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की मांग को देखते हुए 04698 जम्मूतवी-बरौनी अमरनाथ स्पेशल ट्रेन का संचालन नौ जुलाई से किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुरादाबाद शाहजहांपुर, सीतापुर, गोंडा गोरखपुर, देवरिया आदि स्टेशनों होते हुए बरौनी जंक्शन पर पहुंचेगी। इसी तरह से वापसी में इन्हीं रेलवे स्टेशनों से होते हुए 04697 बरौनी-जम्मूतवी अमरनाथ स्पेशल ट्रेन 11 जुलाई को बरौनी जंक्शन से चलाई जाएगी।
ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ी
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ होकर चलने वाली 04185 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि एक अगस्त से 30 नवम्बर तक बढ़ा दिया है। पहले इस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि 31 जुलाई को समाप्त होने जा रही थी। इसी तरह से वापसी में 04186 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि दो अगस्त से एक दिसम्बर तक बढ़ा दी गई है। पहले इस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि एक अगस्त तक थी। इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें कन्फर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।
मऊ-आनन्द विहार स्पेशल ट्रेन की रेक सरचना में परिवर्तन
रेलवे प्रशासन ने लखनऊ होकर चलने वाली 05139 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन की रेक संरचना में 09 जुलाई से परिवर्तन कर दिया है। इसी तरह से 05140 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ स्पेशल ट्रेन की रेक संरचना में 10 जुलाई से परिवर्तन कर दिया है।
परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार, अप-डाउन दोनों तरफ की स्पेशल ट्रेनों में साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के सात, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के छह, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो और जनरेटर सह लगेज यान के एक और एसएलआरडी के एक कोच सहित कुल 21 बोगियां लगाई जाएंगी।
हिन्दुस्थान समाचार