वाराणसी, 08 जुलाई (हि.स.)। वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल में गुरुवार को मौसम ने तेवर बदल लिया। सुबह बदली और उमस के बीच पूर्वाह्न में ठंडी हवाओं के साथ रिमझिम बारिश शुरू हुई तो पिछले कई दिनों से भीषण उमस और धूप से हलकान लोगों ने राहत की सांस ली। ग्रामीण अंचल में बारिश देख धान की रोपाई में लगे किसान भी खुश दिखे।
मौसम में इस बदलाव से अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई। पिछले दिनों धूप उमस को देख मौसम विभाग ने 08 और 09 जुलाई से बारिश की संभावना जताई थी। हालांकि बीच में वाराणसी सहित पूर्वाचल के विभिन्न जनपदों के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। इससे और उमस बढ़ गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार लोकल हीटिंग के बाद भी नम वातावरण न मिलने से बारिश वाले बादल नहीं बन नहीं पा रहे थे।
विशेषज्ञों के अनुसार अगले 48 घंटों में बारिश की संभावना बनी हुई है। उमस अधिक होने से बादलों की सक्रियता का दौर भी आने ही वाला है। सैटेलाइट तस्वीरों में भी बादलों की अधिक सक्रियता बनी हुई है। आज पूर्वाह्न 11 बजे तक वाराणसी का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस,आद्रता 74 फीसद और हवा की रफ्तार 13 किमी प्रतिघंटा दर्ज की गई।
हिन्दुस्थान समाचार