Home / उत्तर प्रदेश / जरूरी काम होने पर ही घर से निकलें, जिला प्रशासन ने बारिश के दृष्टिगत दिए निर्देश

जरूरी काम होने पर ही घर से निकलें, जिला प्रशासन ने बारिश के दृष्टिगत दिए निर्देश

एक पहल (लखनऊ)। यूपी के 40 जिलों में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। लगातार हो रही बारिश से अबतक प्रदेश में बारिश से जुड़े हादसों में 19 लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यूपी में हो रही भारी बारिश का कारण पश्चिम बंगाल का चक्रवात तूफान है।

यूपी प्रेस क्लब के सामने भारी बारिश से धंसी सड़क में गाड़ी फंस गई।

लखनऊ का हाल बेहाल

प्रदेश की राजधानी लखनऊ का हाल भी बारिश से बेहाल हो चुका है। यहां बुधवार रात से हो रही लगातार भारी बारिश से बीते 9 घंटे में करीब 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो चुकी है।

यूपी प्रेस क्लब के बगल से जाने वाली रोड पूरी तरह से धंस गई।

लखनऊ एयरपोर्ट के रन-वे तक में पानी भर गया है। जिससे कई उड़ान प्रभावित हुई हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। घरों के अंदर पानी भर जाने से लोग काफी परेशान और नाराज़ भी हैं। कई जगह सड़क धंस जाने की वजह से बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं जिनमे गाड़ियां फंस जा रही हैं।

लखनऊ नगर निगम मुख्यालय में भरा पानी

नींद से जागा नगर निगम

बारिश से उपजे हालातों से निपटने के लिए नगर निगम ने शहर में मौजूद सभी 48 पंप स्टेशनों को चालू करा दिया गया है। वहीं सीवेज मैनेजमेंट की टीमों को भी अलर्ट कर दिया गया है।

 

बारिश से गाड़ी पर टूट कर गिरी पेड़ की डाल

जिला प्रशासन ने दिए निर्देश

वर्षा के दृष्टिगत लखनऊ ज़िला प्रशासन द्वारा लखनऊ वासियों के लिए दिशा निर्देश/ परामर्श जारी किए गए हैं।

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा परामर्श के तौर पर कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं जिससे नागरिकों को और ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े।

ये हैं दिशा निर्देश- 

  • ज़िलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा निर्देश/ परामर्श दिया गया है कि अत्यन्त आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें।
  • भीड़ – भाड़ वाले  व ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचें।
  • खुले सीवर, बिजली के तार व खम्भों से बच कर रहें।
  • किसी भी सिविक समस्या तथा जल भराव, वक्षृ पातन इत्यादि हेतु नगर निगम कंट्रोल रूम नम्बर 6389300137/6389300138/6389300139 पर, विधुत ब्रेकडाउन हेतु हेल्पलाइन नम्बर 1912 तथा अन्य किसी समस्या हेतु इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल कमाण्ड सेंटर के 
  • नम्बर 0522.4523000 पर समस्या दर्ज कराएं ।

Check Also

जिम ट्रेनर निकला बाइक चोर

चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाइक से जा रहे चोर को रोका बाइक छोड़ ...