
ट्रांसपोर्ट एजेंसी के गोदाम में लगी आग को बुझाते दमकल कर्मी।
उत्तर प्रदेश में वाराणसी जिले के चांदपुर स्थित राजधानी ट्रांसपोर्ट एजेंसी के गोदाम में शनिवार की शाम आग लग गई। गोदाम में रखे केमिकल, कपड़ों, दवाओं सहित अन्य सामानों के कारण देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धर लिया। मंडुवाडीह थाने की पुलिस की सूचना पर एक-एक कर आई दमकल की 11 गाड़ियों से आग बुझाने का काम जारी है। आग बुझाने के दौरान चीफ फायर अफसर अनिमेष सिंह झुलस गए।
गोदाम में आग लगते ही सैकड़ों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इसके चलते भारी जाम लग गया। पुलिस ने लहरतारा चौराहा से रूट डायवर्जन करा कर किसी तरह से लोगों को हटाया, तब जाकर घटनास्थल से लोगों की भीड़ छटी।

गर्म केमिकल गिरने से झुलसे चीफ फायर अफसर की पीठ पर पानी डालते दमकल कर्मी।
तेज धमाका हुआ और फिर सब कुछ जलने लगा
राजधानी ट्रांसपोर्ट का मुख्यालय नई दिल्ली में है। वाराणसी सहित आसपास के जिलों के व्यापारियों का कपड़ा, दवाएं व मेडिकल उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्टिकल सामान, केमिकल, फिल्म के पेपर और खाद्य सामग्रियां सहित अन्य सामान चांदपुर स्थित राजधानी ट्रांसपोर्ट के माध्यम से अन्य राज्यों को भेजे जाते हैं। जो सामान व्यापारी खुले हुए देते हैं उनकी पैकिंग भी ट्रांसपोर्ट एजेंसी के गोदाम में ही की जाती है।
गोदाम के मैनेजर सचिन सूरी ने बताया कि गोदाम में रोजाना की भांति अलग-अलग सामग्रियों की पैकेजिंग हो रही थी। इसी दौरान अचानक तेज धमाका हुआ और फिर आग लग गई। जब तक आग बुझाने का प्रयास किया जाता तब तक स्थिति अनियंत्रित हो गई और 2 मंजिला गोदाम आग की लपटों से घिर गया। सचिन के अनुसार आग लगने से लाखों रुपये की क्षति हुई है, जिसके बारे में स्पष्ट रूप से हिसाब देखकर ही बता पाना संभव होगा।

आसमान में छाया धुएं का गुबार और दमकल की गाड़ियों के साथ खड़े पुलिसकर्मी।
आग लगने की वजह नहीं हो पाई स्पष्ट
गोदाम के अंदर आग का जायजा लेने घुसे चीफ फायर अफसर अनिमेष सिंह के पीठ में गर्म केमिकल गिर जाने से वह झुलस गए। उन्होंने बताया कि गोदाम चारों तरफ से घिरा होने के कारण आग पर काबू पाने में काफी कठिनाई हो रही है। इसके साथ ही गोदाम में केमिकल, दवाएं और कपड़े वगैरह होने के कारण भी आग बुझाने में दिक्कत आ रही है।
एहतियातन सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति बंद करा दी गई है। दमकल की 11 गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगी हुई हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी थी। आग बुझाने के बाद रविवार को गोदाम का निरीक्षण कर देखा जाएगा कि आग लगने की वजह क्या थी। इसके साथ ही यह भी देखा जाएगा कि व्यावसायिक गोदाम में आग बुझाने के साथ थे या नहीं थे। यदि आग बुझाने के साधन नहीं मिलेंगे तो ट्रांसपोर्ट कंपनी को नोटिस देकर स्पष्टीकरण तलब किया जाएगा।
खबरें और भी हैं…