लखनऊ: यूपी एटीएस ने काकोरी के दुबग्गा थाना क्षेत्र से 2 आतंकियों को पकड़ा. बताया जा रहा है कि दोनों आतंकियों के कनेक्शन अलकायदा से हैं. इससे पहले एटीएस ने दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था.
जिस मकान से आतंकियों को पकड़ा गया, वह काकोरी के रिंग रोड पर स्थित है. छापे के दौरान एटीएस ने ऐहतियात के तौर पर मकान के आसपास के घरों को खाली करा दिया था. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. एटीएस ने मौके से दो प्रेशर कुकर बम, एक अर्ध निर्मित टाइम बम और 6-7 किलो विस्फोटक मिलने का दावा किया है.