मीरजापुर, 11 जुलाई (हि.स.)। मड़िहान थाना क्षेत्र के ददरा मुतलके रामपुर गांव की बंगालीपुर मजरे पर एक महिला ने कुएं में कूदकर जान दे दी।
ग्राम निवासी बसंतलाल पटेल की पत्नी सरिता पटेल (22) शनिवार की रात खाना खाने के बाद सोने के लिए चली गई । लोगों ने सोचा कि सो गई होगी, लेकिन कुछ देर बाद उन्हें किसी के कुएं में गिरने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर परिजन एवं पड़ोसी दौड़ गए। कुएं में झांककर देखा तो सरिता डूब रही थी। पड़ोसियों और परिवार के लोगों ने मिलकर रात को ही पंपिंग सेट लगाकर कुएं का पानी सूखाया और सरिता को कुएं से निकालकर इलाज के लिए राजगढ़ अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लोगों का कहना है कि पारिवारिक कलह में मृतका ने अपनी जान दी है। जबकि परिवार के लोगों का कहना है बरसात हो रही थी पानी लेने गई थी और पैर फिसलने के कारण कुएं में गिर गई। मृतका का मायका इसी थाना क्षेत्र के दीपनगर मझारी गांव में है। उसको को 10 माह का एक पुत्र हर्ष है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार