Home / मनोरंजन / Malaika Arora फटी जींस में निकलीं बाहर, एब्स दिखाने का भी नहीं छोड़ा मौका

Malaika Arora फटी जींस में निकलीं बाहर, एब्स दिखाने का भी नहीं छोड़ा मौका

नई दिल्ली: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी कातिलाना अदाओं के लिए जानी जाती हैं. उनकी हर फोटो पर उनके फैंस अपना दिल लुटाते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक बार फिर से अपने आउटफिट से इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है.

मलाइका का आउटफिट

मलाइका अरोड़ा  (Malaika Arora) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में मलाइका अंदाज काफी दिलकश लग रहा है. मलाइका ने जो फोटो शेयर की है उसमें उन्होंने ग्रे रंग का क्रॉप टॉप पहना हुआ है और नीचे फ्लेयर्ड पैंट पहनी हुई है और यह पैंट बीच से फटी हुई है. इस आउटफिट को देखकर यही लग रहा है कि मलाइका काफी चिल मूड में हैं.

 

 

 

मलाइका ने लिखा ये कैप्शन

फोटो शेयर करते हुए मलाइका  (Malaika Arora) ने लिखा है- ‘मास्क, रिप्ड जीन्स, क्रॉप टॉप, ये है मेरा मंडे मूड. मलाइका ने अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए ब्लू स्पोर्ट शूज पहने हुए हैं और बालों को खोल रखा है. फैंस को मलाइका का ये अंदाज काफी भा रहा है. इस पूरे आउटफिट में मलाइका की फिटनेस साफ नजर आ रही है.

पर्सनल लाइफ को लेकर रहती हैं चर्चा में

 

बता दें कि, मलाइका अरोड़ा  (Malaika Arora) अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर पिछले काफी समय से अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों ने अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया है. मलाइका सोशल मीडिया पर लगातार तसवीरें शेयर करती रहती हैं जिसपर अर्जुन कपूर का कमेंट लोगों को ध्‍यान खींच ही लेता है.

शादी का नहीं है प्लान

मलाइका अरोड़ा  (Malaika Arora) पिछले दिनों अर्जुन की आने वाली फिल्म भूत पुलिस के सेट पर भी देखीं गई थी. इसके अलावा दोनों को कई बार साथ स्पॉट किया गया है. पिछले कुछ दिनों से मलाइका और अर्जुन की शादी की खबरों ने भी जोर पकड़ा है. लेकिन मलाइका ने इन खबरों को कोरी अफवाह बताया था.

Check Also

सुपरस्टार रणबीर कपूर ने लखनऊ में किया 11-स्क्रीन वाले सबसे बड़े PVR सिनेमा हॉल का शुभारंभ

EKPAHEL.IN| लखनऊ। भारत की सबसे बड़ी और सबसे प्रीमियम सिनेमा प्रदर्शनी कंपनी पीवीआर लिमिटेड, आईनॉक्स ...