जैदपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम अजपुरा में ज़मीन के विवाद को लेकर एक ही परिवार के चार लोगों की जमकर पिटाई कर दी गई।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अजपुरा में पुश्तैनी जमीन को लेकर दो पक्षों में बहस होने लगी। कुछ ही देर चार लोगों ने मिलकर अवधेश कुमार, उनकी माता पिता व इनके भाई की जमकर पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल चारों लोगों का पुलिस ने मेडिकल करवाया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।