Home / उत्तर प्रदेश / UP में अब रात 10 बजे तक खुले रहेंगे बाजार:कोरोना संक्रमण का घटा ग्राफ, UP में नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव, अब सिर्फ 8 घंटे तक पाबंदी

UP में अब रात 10 बजे तक खुले रहेंगे बाजार:कोरोना संक्रमण का घटा ग्राफ, UP में नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव, अब सिर्फ 8 घंटे तक पाबंदी

अब प्रदेश के करीब 20 लाख रिटेलर को इसका लाभ मिल सकेगा। (फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar

अब प्रदेश के करीब 20 लाख रिटेलर को इसका लाभ मिल सकेगा। (फाइल फोटो)

कोरोना संक्रमण का ग्राफ नीचे आने के बाद अब उत्तर प्रदेश में बाजार रात 10 बजे तक खुले रहेंगे। नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से शुरू होकर सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा। अभी तक प्रदेश में 9 बजे तक दुकानें बंद हो जाती थीं। रविवार को टीम-9 की बैठक में प्रदेश की योगी सरकार ने यह फैसला लिया है। अब प्रदेश के करीब 20 लाख रिटेलर को इसका लाभ मिल सकेगा। इसके साथ ही अभी वीकेंड कर्फ्यू (शनिवार-रविवार) भी लागू है।

20 लाख रिटेलर को होगा लाभ
कारोबारियों का कहना है कि सरकार के इस फैसले के बाद अब किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी। पूरी क्षमता के साथ कारोबार हो सकेगा। लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि इससे 20 फीसदी तक रिटेल बाजार को बढ़ावा मिलेगा। सबसे ज्यादा फायदा लखनऊ, बनारस, नोएडा, प्रयागराज, गोरखपुर, आगरा जैसे बड़े शहरों में कारोबारियों को होगा। बताया कि शहरी कल्चर में शाम आठ बजे के खरीददारी करने और उसके बाद बाहर ही खाना खाने की ट्रेंड है।

इन बातों का रखना होगा ध्यान
रेस्टोरेंट और होटल सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे। इस दौरान रेस्ट्रोरेंट के गेट पर ही पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, सैनिटाइजर और कोविड हेल्प डेस्क रखना अनिवार्य है। बैठने की व्यवस्था एक कुर्सी छोड़कर करनी होगी। मॉल भी इसी अनुसार खुलेंगे। इस दौरान यहां चलने वाले शोरूम मालिक को भी अपने यहां कोविड डेस्क बनाना अनिवार्य होगा।

21 जून से इन शर्तों के तहत खुले हैं मॉल और रेस्टोरेंट
बता दें, यूपी सरकार ने 21 जून से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रेस्टोरेंट और मॉल को पचास फीसदी की क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी थी। इसके साथ ही पार्क, स्ट्रीट फूड के संचालन की भी अनुमति 21 जून से दे दी गई थी। कोरोना की कंट्रोल होती स्थिति को देखते हुए यूपी सरकार ने अब सरकारी दफ्तरों में शत प्रतिशत उपस्थिति का नियम लागू कर दिया है। साथ ही कोविड नियमों के पालन की शर्त लगाई गई है। सरकार के सख्त निर्देश हैं कि सभी स्थानों पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना करनी होगी।

शादी में 25 मेहमान, शव यात्रा में 20 लोगों को ही इजाजत
बता दें, 7 जून को योगी सरकार ने लॉकडाउन को हटाया था। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिए गए थे। इसके तहत, शादी समारोह और अन्य आयोजनों में एक समय में अधिकतम 25 लोग इकट्ठा हो सकेंगे। उन्हें दो गज की दूरी, सैनिटाइजर जैसे बचाव के इंतजाम का पालन करना होगा। वहीं, शव यात्रा में अधिकतम 20 व्यक्ति शामिल हो सकेंगे।

कब-कब बढ़ाया गया था लॉकडाउन

  • 08 अप्रैल : जिन-जिन जिलों में 500 से ज्यादा एक्टिव केस वहां नाइट कर्फ्यू
  • 17 अप्रैल : पूरे प्रदेश में रविवार का लॉकडाउन लगाया गया।
  • 20 अप्रैल : शनिवार-रविवार वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान
  • 30 अप्रैल : वीकेंड लॉकडाउन, पहले एक दिन बढ़ाया फिर 6 मई तक बढ़ा।
  • 05 मई : लॉकडाउन बढ़ाकर 10 मई तक कर दिया गया।
  • 09 मई : लॉकडाउन बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया गया।
  • 15 मई : लॉकडाउन बढ़ाकर 24 मई तक कर दिया गया।
  • 24 मई: लॉकडाउन बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया गया।
  • 30 मई: 20 जिलों में लॉकडाउन 7 जून तक के लिए बढ़ा।

प्रदेश में अब तक 6 करोड़ से ज्यादा हुए कोरोना टेस्ट, 3 करोड़ को लग चुके हैं टीके
लगातार कोशिशों से उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर की स्थिति नियंत्रण में है। संक्रमण के न्यूनतम स्थिति में पहुंच चुका है। बीते 24 घंटे 2.40 लाख कोविड सैंपल की जांच की गई। जिसमें पॉजीटिविटी दर 0.04% रही। प्रदेश में अब तक 6 करोड़ 6 लाख 17 हजार से अधिक टेस्ट हो चुके हैं। यह देश में किसी एक राज्य द्वारा की गई सर्वाधिक कोविड टेस्टिंग है। पिछले दिनों में 29 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया। अब तक 3 करोड़ 71 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है।

24 घंटे में 125 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि
24 घंटे में 125 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि 134 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। 30 अप्रैल के बाद से एक्टिव केस में लगातार गिरावट हो रही है और वर्तमान में 1,594 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर और बेहतर होकर 98.6% हो गई है। अब तक 16 लाख 83 हजार से अधिक प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

खबरें और भी हैं…

Check Also

जिम ट्रेनर निकला बाइक चोर

चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाइक से जा रहे चोर को रोका बाइक छोड़ ...