Home / उत्तर प्रदेश / आज हैदराबाद एयरलिफ्ट होंगी लोहिया की डॉक्टर:संक्रमितों की जान बचाने के दौरान खुद संक्रमित हुई थीं शारदा सुमन; CM योगी ने की थी लंग्स ट्रांसप्लांट के लिए डेढ़ करोड़ की मदद

आज हैदराबाद एयरलिफ्ट होंगी लोहिया की डॉक्टर:संक्रमितों की जान बचाने के दौरान खुद संक्रमित हुई थीं शारदा सुमन; CM योगी ने की थी लंग्स ट्रांसप्लांट के लिए डेढ़ करोड़ की मदद

एयर लिफ्ट करने से पहले डॉ शारदा की एक बार फिर कोरोना जांच कराई। रिपोर्ट निगेटिव आई है। - Dainik Bhaskar

एयर लिफ्ट करने से पहले डॉ शारदा की एक बार फिर कोरोना जांच कराई। रिपोर्ट निगेटिव आई है।

लखनऊ में स्थित राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की रेजिडेंट डॉ. शारदा सुमन को रविवार सुबह हैदराबाद के कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेस (KIMS) के लिए लखनऊ से एयरलिफ्ट कराया जाएगा। सुबह 10 बजे एयर एम्बुलेंस से हैदराबाद के लिए रवाना होगी। इस दौरान उनके साथ एस्कॉर्ट के लिए एक स्पेशल टीम भी साथ होगी। इसके अलावा संस्थान प्रशासन ने पुलिस प्रशासन से रास्ते के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाने की गुहार लगाई है। खुद संस्थान की निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद रविवार सुबह तड़के लोहिया संस्थान पहुंच चुकी हैं।

लोहिया संस्थान की निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद ने भास्कर को बताया कि रविवार सुबह करीब 10 बजे उन्हें लखनऊ से हैदराबाद के लिए एयरलिफ्ट किया जा रहा है। मूवमेंट के दौरान सब कुछ स्मूथ रखने के लिए हर संभव कदम उठाएं गए हैं।

मरीजों का इलाज करते वक्त संक्रमित हुई थीं शारदा
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मरीजों का इलाज करते हुए संस्थान के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में तैनात रेजिडेंट डॉक्टर शारदा सुमन कोरोना की चपेट में आ गई थीं। हालांकि बाद में वो कोरोना निगेटिव आ गईं, पर कोरोना के गंभीर संक्रमण के कारण उसके दोनों फेफड़े काम नहीं कर पा रहे हैं। इसीलिए बीते 47 दिन से ज्यादा उन्हें आईसीयू में इक्मो मशीन पर रखा गया है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉक्टर शारदा के फेफड़ों का प्रत्यारोपण पर आने वाले डेढ़ करोड़ रुपए की मदद की है। संस्थान प्रशासन के मुताबिक धनराशि किम्स हॉस्पिटल हैदराबाद भेज दी गई है। शनिवार को हैदराबाद किम्स की टीम लखनऊ के लिए रवाना हो गई थी। टीम में कई स्पेशलिस्ट डॉक्टर हैं, जिनमें इक्मो विशेषज्ञ, एनस्थीसिया विशेषज्ञ, परफ्यूजनिस्ट और एक स्टॉफ नर्स शामिल हैं।

कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव
एयर लिफ्ट करने से पहले डॉ शारदा की एक बार फिर कोरोना जांच कराई। रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके अलावा इलाज संबंधी सभी दस्तावेज भी तैयार कर लिए गए हैं।

खबरें और भी हैं…

Check Also

जिम ट्रेनर निकला बाइक चोर

चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाइक से जा रहे चोर को रोका बाइक छोड़ ...