कौशाम्बी में डॉक्टर की लापरवही से हुई प्रसूता की मौत।
उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में एक जच्चा-बच्चा की अस्पताल में मौत हो गई। महिला के शरीर में खून की कमी थी। जिसके चलते डॉक्टर ने अस्पताल में रखा खून प्रसूता को चढ़ा दिया। जिससे उसकी व गर्भ में उसके बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया। बाद में पुलिस में अस्पताल व डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दी।
पुराना खून चढ़ने से बिगड़ी प्रसूता की हालत
मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के क़स्बा स्थित निजी अस्पताल न्यू शांति नर्सिंग होम का है। जहां शिव बोध पाल ने अपनी बहु सरिता पाल को प्रसव पीड़ा होने पर 3 जुलाई को भर्ती करवाया था। जिसके बाद सोमवार को डॉक्टर ने पीड़िता के शरीर में खून की कमी बताई थी। घरवालों से जल्द खून का इंतजाम करने को कहा था। घरवालें खून की व्यवस्था करते इससे पहले ही डॉक्टर ने अस्पताल में रखा खून प्रसूता को चढ़ा दिया। जिससे सोमवार की रात ही उसकी तड़पकर मौत हो गई।
परिजनों ने थाने में दी तहरीर
डॉक्टर की करतूत से नाराज परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। उन्होनें डॉक्टर पर प्रसूता को दूषित खून चढ़ाने का आरोप लगाया। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की लाश को कब्जे में ले लिया। जिसके बाद इस मामले की जांच शुरू कर दी गई। पुलिस ने बताया कि अस्पताल में मरीज की मौत की सूचना पर पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवायी जा रही है। परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आगे कार्रवाई की जाएगी।
खबरें और भी हैं…