मेरठ: पुलिस कर्मी रात को अपनी ड्यूटी सही से करते हैं या नहीं ये देखने के लिए मेरठ के आईजी प्रवीण कुमार रात के अंधेरे में चेंकिग अभियान पर निकले. आईजी को कई जगह पर पुलिसकर्मी मुस्तैद मिले तो कई चौकियों पर पुलिसकर्मी नदारद मिले. इस दौरान आईजी ने गायब मिले पुलिसकर्मियों को फटकार भी लगाई तो ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की तारीफ भी की.
कई जगह पुलिस कर्मी नदारद मिले तो पूछा गया कारण
आईजी मेरठ, बेगम पुल से होते हुए हापुडअड्डे, गांधी आश्रम चोपला के बाद घंटाघर वेली बाजार से होते हुए मेट्रोप्लाजा होते हुए वापस बेगम पुल पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बात की. जहां पुलिसकर्मी मौजूद नहीं मिला उसका कारण भी पूछा गया और जो पुलिसकर्मी मुस्तैद मिले उन्हें प्रोत्साहन भी दिया गया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह केवल इसलिए किया गया कि यह देखना था कि पुलिसकर्मी सही से ड्यूटी कर रहे हैं या नहीं. इस दौरान उन्होंने कुछ पुलिसकर्मियों से बात भी की और उन्हें दिशा निर्देश भी दिए.
धर्मांतरण पर बोले आईजी-कानून का उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई
लगातार हो रहे धर्मांतरण पर जब प्रवीण कुमार पूछा तो उनका कहना था के इस समय कुल अपराधों का डाटा नहीं है. इसमें जो भी प्रक्रिया होती है हम उसका पालन करते हैं. जहां पर भी किसी भी तरीके से कानून का उल्लंघन होगा उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.
योगी सरकार ने 25 तारीख से कांवड़ यात्रा शुरू होने का ऐलान कर दिया है इस बारे में आईजी मेरठ का कहना है कि जैसे भी शासन के निर्देश होंगे पालन किया जाएगा. शासन की कोविड-19 गाइडलाइन का पालन किया जाएगा.