Home / उत्तर प्रदेश / हुसैनाबाद ट्रस्ट में कार्यरत कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन व्यवस्था लागू कर, दिया बड़ा तोहफा

हुसैनाबाद ट्रस्ट में कार्यरत कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन व्यवस्था लागू कर, दिया बड़ा तोहफा

श्रेणी-3 व चतुर्थ के 215 कर्मचारियों का बढ़ाया गया मूल वेतन

एक पहल (लखनऊ)। कार्यालय हुसैनाबाद एवं सम्बद्ध ट्रस्ट, लखनऊ में कार्यरत विभिन्न पदों पर कार्यरत कुल 215 कार्मिकों की वेतन वृद्धि को जिलाधिकारी/अध्यक्ष, हुसैनाबाद एवं सम्बद्ध ट्रस्ट अभिषेक प्रकाश ने न्यूनतम वेतन व्यवस्था के आधार पर वेतन वृद्धि जारी करते हुये आदेश क्रियान्वयन हेतु किंशुक श्रीवास्तव सचिव, हुसैनाबाद एवं सम्बद्ध ट्रस्ट, लखनऊ को सौंपा।

जिलाधिकारी ने बताया कि इन कार्मिकों की वेतन वृद्धि के संदर्भ में सहायक श्रमायुक्त, अपर श्रमायुक्त एवं मुख्य कोषाधिकारी के अभिमत के आधार पर वेतन वृद्धि स्वीकार की गई है।

इनमें मुख्य रूप से ट्रस्ट के अंतर्गत कार्यलयाध्यक्ष, सहायक कार्यालयाध्यक्ष, लेखाकार, कैशियर, लिपिक, हेड सिपाही, सिपाही, मुआजिन पेशनमांज, कुरआन खान, सोच खान, मुकब्बिर, हाजी सकान जल्लाद, इलेक्ट्रिशियन पम्प, ऑपरेटर, माली, स्वीपर आदि कुल 215 कर्मियों को वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा। इस प्रकार मूल वेतन में प्रति माह कुल 4 लाख 75 हजार रूपये की वृद्धि की गई है। वहीं मंहगाई भत्ते में भी मूल वेतन के सापेक्ष लगभग 2 लाख 13 हजार रूपए की वृद्धि भी जोड़ी गई है। इस प्रकार वेतन के मद में ट्रस्ट पर लगभग 7 लाख रूपए का अतिरिक्त प्रतिमाह वित्तीय भार पडे़गा।

सभी कार्मिकों को कुल मिलाकर 19 लाख 46 हजार रूपए का प्रतिमाह भुगतान किया जायेगा।

Check Also

जिम ट्रेनर निकला बाइक चोर

चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाइक से जा रहे चोर को रोका बाइक छोड़ ...