Home / विदेश / यूक्रेन का प्लेन हाईजैक होने की खबर से मचा हड़कंप

यूक्रेन का प्लेन हाईजैक होने की खबर से मचा हड़कंप

नई दिल्ली। यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने उन रिपोर्ट्स को खारिज किया है जिसमें अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में यूक्रेन के निकासी विमान को हाईजैक कर ईरान ले जाने की बात कही गई थी।

वहीं ईरान के मुताबिक, काबुल से उड़ान भरने वाले यूक्रेन के विमान में मशहद एयरपोर्ट पर कल ईंधन भरा गया जिसके बाद उसने यूक्रेन के लिए उड़ान भरी।

आपको बता दें कि इससे पहले यूक्रेन के उप विदेश मंत्री येवगेनी येनिन ने मंगलवार को कहा कि यूक्रेन के एक विमान को अज्ञात लोगों ने अगवा कर लिया है। यह विमान यूक्रेन के लोगों को निकालने के लिए अफगानिस्तान पहुंचा था।

उनका कहना है कि विमान को ईरान की तरफ ले जाया गया है। फिलहाल, ईरान ने भी यूक्रेन के विमान के हाईजैक होने की खबर का खंडन किया है।

Check Also

इस्लामिक शासन चलाना है तो हमसे सीखो: क़तर

क़तर के विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी ने कहा कि तालिबान को ...