लखनऊ। आज लखनऊ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब विधान भवन के सामने एक युवक ने खुद को आग लगाने की कोशिश की। युवक ने खुद को आग के हवाले करने के लिए अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाल लिया। इससे वहां मौके पर मौजूद पुलिस युवक बचाने के लिए दौड़ पड़ी।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक को बचा लिया और आनन फानन में युवक को पुलिस की जीप में डालकर नज़दीकी सिविल अस्पताल पहुंचा ले गए। यह कोई पहला मामला नहीं है जब लखनऊ में विधान भवन के आगे लोगों ने आत्मदाह की कोशिश की हो। इससे पहले भी कई लोगों ने अपने क्षेत्र के दबंगों या निजी शिकायतों के निस्तारण न होने या सुनवाई करवाने के लिए आत्महदाह करने की कोशिश की है। इसी को देखते हुए विधान भवन के सामने दोनों ओर पुलिस मुस्तैद के दी गई है ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
युवक अस्पताल में भर्ती
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आत्मदाह का प्रयास करने वाले युवक का नाम नरेंद्र मिश्रा है। इसने पहले अपने उपर मिट्टी का तेल छिड़का और फिर आग लगा ली। वहां मौजूद पुलिस ने इसे बचाया और अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस के मुताबिक यह युवक लखनऊ का ही ठाकुरगंज निवासी है।