Home / उत्तर प्रदेश / अब और बढ़ेगा त्योहारों का उत्साह

अब और बढ़ेगा त्योहारों का उत्साह

एक पहल (लखनऊ)। लगभग 2 वर्षों के करोना कॉल के बाद हम सब का जीवन कुछ सामान्य हो चला है। दिवाली का त्योहार हमारे जीवन में खुशियां लाता है इसी उमंग और उत्साह को और बढ़ाने के लिए तत्सम मीडिया ब्रांडिंग सॉल्यूशंस और ब्यूटीफुल माइंड मिलकर दिवाली मेले का आयोजन कर रहे हैं।

तत्सम मीडिया ब्रांडिंग सलूशन एक ऐसी कंपनी है जो छोटे उद्योगों को बढ़ावा देती है और उनको उनके उत्पाद बेचने के लिए बेहतर जगह और तरीके उपलब्ध कराती है इसके निदेशक अंशुल राय हैं। इसी तरह ब्यूटीफुल माइंड एक ऐसा विद्यालय है जो पूरी तरह दिव्यांग बच्चों के लिए समर्पित है इसकी निदेशक अपराजिता सेठी है।

इस दिवाली मेले में प्लास्टिक मुक्त और निरंतर चलने वाली वस्तुओं से बने सजावटी सामान झालर दिया इत्यादि खरीदे एवं बेचे जा सकते हैं। इस मेले के कई अन्य आकर्षण है जिसमें जूकबॉक्स संगीत लकी ड्रॉ आदि शामिल है। इस सस्टेनेबल दिवाली मेले का आनंद 1 नवंबर से 3 नवंबर तक दोपहर 3:30 से रात 9:00 बजे तक लिया जा सकता है।

स्टॉल लगाने के लिए तत्सम मीडिया एंड ब्रांडिंग सॉल्यूशंस ने संपर्क हेतु जारी किए गए नंबर 9792597269 पर भी संपर्क किया जा सकता है

Check Also

दबंगों का तांडव: सुपरवाइजर को पीटकर पिस्तौल तानी

EKPAHEL.IN | लखनऊ।  मंगलवार को चिनहट थानाक्षेत्र इलाके में एक कार वर्कशाप में एसयूवी सवार ...