Home / उत्तर प्रदेश / यूपी में 17 जुलाई से बारिश का अलर्ट जारी

यूपी में 17 जुलाई से बारिश का अलर्ट जारी

यूपी के लोगों को जल्द गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने 17 जुलाई से बारिश का अनुमान जताया है। यूपी के 14 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें से सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए 87 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं और बिजली चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई हैं। इनमें बागपत, मेरठ, बुलंदशहर ,गाजियाबाद ,गौतम बुद्ध नगर, हापुड़ और अलीगढ़ जिला शामिल है।

प्रयागराज में न्यूनतम पारा 28. 6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, जो सामान्य से 1.8 डिग्री ऊपर था।

मंगलवार को प्रदेश के कुछ जिलों में हुई हल्की बूंदाबांदी

मंगलवार को सहारनपुर समेत प्रदेश के कुछ जिलों में बूंदाबांदी हुई। राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद के अनुसार प्रदेश में 24 घंटे में 4.1 मिमी बारिश हुई है। प्रदेश में 1 जून से अब तक 172.3 % मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई है। प्रदेश में बाढ़ के 3 गांव गोरखपुर जिले में प्रभावित हैं। इसके अलावा मौसम विभाग ने 14 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई हैं।

 

फतेहगढ़ में दिन और प्रयागराज में रात को अधिक गर्मी

मौसम विभाग के अनुसार यूपी के फतेहपुर जिले में दिन में सबसे ज्यादा गर्मी रही। वहीं प्रयागराज वासियों को रात में गर्मी का सामना करना पड़ा। फतेहगढ़ में अधिकतम पारा 39.7 डिग्री रिकॉर्ड हुआ जो सामान्य से 4.2 डिग्री अधिक था। इसी तरह प्रयागराज में न्यूनतम पारा 28. 6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, जो सामान्य से 1.8 डिग्री ऊपर था।

 

मौसम विभाग के अनुसार यूपी के फतेहपुर जिले में दिन में सबसे ज्यादा गर्मी रही।

7 जिलों में येलो व 7 जिले ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने यूपी के 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पानी और बिजली गिरने की संभावना जताई है। यह जिले शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, संभल और मथुरा है।

जबकि सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने 87 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं और बिजली चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई हैं। इनमें बागपत, मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, अलीगढ़ जिले शामिल हैं।

291 नावें बाढ़ प्रभावित जिलों में तैनात

राहत आयुक्त रविंद्र कुमार ने बताया कि प्रदेश में वर्षा से प्रभावित जनपदों में सर्च और रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा पीएसी की कुछ 37 टीमें लगाई गई हैं। 291 नावें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार रेस्क्यू कर रही है। इसके साथ मेडिकल टीमें 126 लगाई गई हैं। अभी तक 152 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है। प्रदेश में 330 बाढ़ कैम्प व 590 बाढ़ चौकी स्थापित भी की गई है।

 

Check Also

दबंगों का तांडव: सुपरवाइजर को पीटकर पिस्तौल तानी

EKPAHEL.IN | लखनऊ।  मंगलवार को चिनहट थानाक्षेत्र इलाके में एक कार वर्कशाप में एसयूवी सवार ...