Home / उत्तर प्रदेश / महिला से बदसलूकी मामले में CM योगी सख्त, CO व इंस्पेक्टर समेत 6 सस्पेंड, आरोपियों पर लगेगा रासुका

महिला से बदसलूकी मामले में CM योगी सख्त, CO व इंस्पेक्टर समेत 6 सस्पेंड, आरोपियों पर लगेगा रासुका

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान लखीमपुर में महिला प्रस्तावक से बदसलूकी की घटना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहद गंभीरता से लिया है. उन्होंने शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक में इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताते हुए आरोपितों के अलावा ड्यूटी में शिथिलता बरतने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया.

उन्होंने घटना के आरोपितों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) व गैंग्स्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाए. सूबे में कहीं भी अराजकता किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मुख्यमंत्री के कड़े निर्देशों के बाद लखीमपुर के सीओ मोहम्मदी अभय कुमार व हसगवां कोतवाली प्रभारी आदर्श कुमार समेत 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में 1 अन्य निरीक्षक व 3 उपनिरीक्षक भी शामिल हैं. मामले की एफआइआर दर्ज करके पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया है.

डीएम डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया ने मामले की मजिस्ट्रीरियल जांच के आदेश भी दिए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में हर जगह पर पुलिस बल अतिरिक्त सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ मुस्तैद रहे. कहीं पर भी असलहा आदि का प्रदर्शन करने वालों के हथियार जब्त कर कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी दशा में माहौल खराब करने की एक भी कोशिश स्वीकार नहीं जाएगी.

ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान गुरुवार को पसगवां में भारी अराजकता हुई थी. इसमें जहां सपा प्रत्याशी रीतू सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा के लोगों ने उन्हें नामांकन दाखिल नहीं करने दिया, वहीं उनकी एक महिला प्रस्तावक के साथ की गई बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद मामला काफी तूल पकड़ गया. वायरल वीडियो में कुछ लोग महिला प्रस्तावक के साथ खींचतान करते और उसके कपड़े खींचते दिख रहे हैं.

मामला इंटरनेट मीडिया पर छाया रहा. मुख्यमंत्री के निर्देश शासन ने इसका संज्ञान ले लिया. मामले में मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसपी विजय ढुल ने बताया कि पुलिस की लापरवाही इस प्रकरण में सामने आने के बाद सीओ मोहम्मदी अभय प्रताप मल्ल, एसएचओ पसगवां आदर्श कुमार सिंह, इंस्पेक्टर हनुमान प्रसाद के अलावा बरबर चौकी इंचार्ज महेश गंगवार, जेबीगंज चौकी इंचार्ज दुर्वेश गंगवार और उचौलिया चौकी इंचार्ज उग्रसेन को निलंबित कर दिया गया है.

महिला प्रस्तावक के साथ हुई अभद्रता के मामले में सपा प्रत्याशी रीतू सिंह की तहरीर पर पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता बृजकिशोर व यश वर्मा समेत अन्य अज्ञात भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कई संगीन धाराओं में एफआइआर दर्ज की है. एसपी ने बताया कि आरोपित यश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपितों की तलाश के लिए एएसपी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में चार पुलिस टीमों को लगाया गया है. लखीमपुर पुलिस का दावा है कि महिला से बदसलूकी करने वाला युवक निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थक है.

Check Also

जिम ट्रेनर निकला बाइक चोर

चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाइक से जा रहे चोर को रोका बाइक छोड़ ...