ekpahel.in (लखनऊ)। गरीब बच्चों के कदमों को शिक्षा के राह पर बढ़ाते हुए उनके सपनों को साकार करने का काम महामना शिक्षण संस्थान बालिका प्रकल्प संस्था की ओर से कई सालों से किया जा रहा है। संस्था द्वारा लखनऊ के एक होटल में परिचय एवं स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नवयुग कन्या महाविद्यालय की प्रधानाचार्या सृष्टि श्रीवास्तव मौजूद रहीं। जेई और नीट की पढ़ाई करने का सपना संजों रही दस बालिकाओं को स्मार्टफोन व पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया।
प्रधानाचार्या सृष्टि श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि ये एक बेहद सराहनीय काम है जो संस्था की ओर से निरंतर किया जा रहा है। गरीब बालिकाओं को शिक्षा की दिशा में संस्था की ओर से प्रेरित किया जा रहा है। जिससे आने वाले समय वो आत्मनिर्भर बनकर समाज को एक नई दिशा दिखाने का काम करेंगी। कार्यक्रम में 2020 बैच की बालिकाओं ने संस्था के साथ अपने अनुभवों को साझा करते हुए नये बैच की बालिकाओं को संस्था की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।