कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विंध्यांचल कुशवाहा ने बताया कि पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के फलस्वरूप नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष एवं नवनिर्वाचित सदस्य का शपथ ग्रहण दिनांक 12.07.2021 को प्रातः 11.00 बजे तथा नवगठित जिला पंचायत, कुशीनगर की प्रथम बैठक दिनांक 12.07.2021 को ही अपरान्ह कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।
उन्होने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि पर विचार, जिला पंचायत की समितियों के गठन पर विचार, शिक्षा समिति, निर्माण कार्य समिति, स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति, प्रशासनिक समिति, जल प्रबन्धन समिति तथा अन्य विषय पर अध्यक्ष की अनुमति से। उन्होने नवनिर्वाचित मा0 सदस्य जिला पंचायत से अपेक्षा की है कि दिनांक 12.07.2021 को प्रातः 11.00 बजे कलेक्ट्रट सभागार में अपने खाते के पासबुक की पठनीय छायाप्रति तथा एक अदद पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो के साथ उपस्थित होकर शपथ ग्रहण करने तत्पश्चात जिला पंचायत की प्रथम बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करे।